बिहार भाजपा के अध्यक्ष ड़ॉ संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के भोजपुर जिले के ऐतिहासिक नगरी जगदीशपुर में २३ अप्रैल को स्वतंत्रता आंदेालन के अगुआ रहे बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम एक नया इतिहास रचेगा। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि यह कार्यक्रम राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ड़ॉ जायसवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जाने वाले इस विजयोत्सव कार्यक्रम को लेकर आज एक बैठक भी आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि इस विजयोत्सव कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भाग लेंगे॥। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है कि लोगों को आजादी में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में आने वाली पीढ़ को जानना चाहिए‚ इस कारण इस तरह के कार्यक्रम आवश्यक हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने इस आयोजन को गैर राजनीतिक बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में भाजपा सहयोगी की भूमिका में है। राष्ट्र निर्माण के लिए ऐसे कार्यक्रमो की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि २३ अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के सभी जिले से लोग जगदीशपुर पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर एक संचालन समिति का भी गठन किया गया है। इस समिति का संयोजक मिथिलेश तिवारी को बनाया गया है।