पाकिस्तान में आज सियासी ड्रामा चरम पर है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का सामना करें, उससे पहले ही इमरान के मंत्री फवाद हुसैन की संक्षिप्त स्पीच के बाद असेंबली भंग कर दी गई। डिप्टी स्पीकर ने असेंबली भंग की। 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में, इमरान खान सरकार को अविश्वास मत को परास्त करने के लिए कम से कम 172 सदस्यों की आवश्यकता थी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी-पीटीआई ने शनिवार सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर सदन की विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि संसद सदस्य पाकिस्तान की राजसत्ता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले देशों के उकसावे पर काम कर रहे हैं। याचिका के अनुसार उन्होंने विधिवत रूप से चुनी गई संघीय सरकार को हटाने के लिए पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के रूप में षड्यंत्र किया है।
Pakistan Live: राष्ट्रपति ने भंग की पाक असेंबली, इमरान को केयरटेकर पीएम बनाया
पाकिस्तान में रविवार का दिन सियासी हलचल से भरा हुआ है। पाक असेंबली भंग कर दी गई है। राष्ट्रपति ने आगामी चुनाव तक इमरान को केयरटेकर पीएम बना दिया है।
