पशुपालन घोटाला यानी चारा घोटाले का भूत राजद अध्यक्ष लालू यादव का पीछा नहीं छोड़ रहा है। इस घोटाले से संबंधित एक मामले में शुक्रवार को यानी आज पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पेशी पटना की सीबीआइ अदालत में होनी है। सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रजेश कुमार सिंह की अदालत में उनकी पेशी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। अदालत ने इस मामले में 16 फरवरी को लालू प्रसाद यादव समेत तीन आरोपितों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश करने का है विकल्प
पटना की सीबीआइ अदालत ने झारखंड के जेल आइजी को आदेश दिया था कि यदि न्यायालय में पेशी में परेशानी हो तो आरोपितों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करें। यह मामला कांड संख्या आरसी 63 (ए)/96 से संबंधित है। इस संबंध में लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को लालू प्रसाद की पेशी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।
46 लाख रुपए की अवैध निकासी का है मामला
विदित हो कि यह मामला भागलपुर के बांका जिला के उप कोषागार से फर्जी विपत्र के सहारे 46 लाख रुपये की अवैध निकासी से संबंधित है। इस मामले में सीबीआइ की अदालत में 26 लोगों के खिलाफ सुनवाई चल रही है। सीबीआइ ने इस मामले में 44 आरोपितों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी।