बिहार विधान मंड़ल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा। तीन दिसम्बर तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। छोटा सत्र होने के बावजूद विपक्षी दलों ने राज्य सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है। वहीं हाल ही में विधानसभा की दो रिक्त सीटों के लिए हुए उपचुनाव में जदयू की जीत से सत्ताधारी दलों के हौसले बुलंद हैं। सत्ताधारी दल ने भी विपक्ष के सवालों का करारा जवाब देने की तैयारी कर रखी है। विपक्ष ने राज्य में अवैध शराब पीने से चार जिलों में चार दर्जन से अधिक लोगों की मौत का मुद्ा सदन में जोर–शोर से उठाने की रणनीति तैयार की। ॥ वहीं‚ नीति आयोग ने अपने आंकड़़े के माध्यम से बिहार के विकास को लेकर सवाल खड़े़ कर दिये हैं। नीति आयोग ने विपक्ष को बैठे बैठे मुद्ा थमा दिया है। वहीं राज्य सरकार ने जहां नीति आयोग के आंकड़े को गलत करार दिया है‚ वहीं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। शराबबंदी को लेकर विवाह समारोह में दुल्हन के कमरे में पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी का मामला भी उठाया जायेगा। हाल ही में सरकार द्वारा सरकारी जमीन के अवैध कब्जे को खाली कराने को लेकर जारी किये गये फरमान के मुद्े पर भी वामदलों ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयारी की है। विश्वविद्यालयों में हुए घोटाले के मामले भी छाये रहेंगे। इस बीच‚ सत्र के पहले दिन सोमवार को सरकार की ओर से दोनों सदनों में द्वितीय अनुपूरक बजट २०२१–२२ और बिहार तकनीकी सेवा आयोग अध्यादेश–२०२१ पटल रखा जायेगा। साथ ही अन्य जरूरी विधायी कार्य पर सदन से मंजूरी लेने की तैयारी है। ३० नवम्बर व पहली दिसम्बर के बीच राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य होंगे‚ जबकि दो दिसम्बर को वित्तीय वर्ष २०२१–२२ के द्वितीय अनुपूरक व्यय के विवरणी पर पर बहस के बाद मतदान होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को एनडीए विधान मंडल दल की बैठक होगी। बैठक में भाजपा‚ जदयू‚ हम और वीआइपी के सभी विधायक और विधान पार्षदों को बुलाया गया है। सरकार सदन चलाने को लेकर रणनीति तय करेगी। उधर‚ दूसरी ओर राजद विधान मंडल दल की बैठक सोमवार को चार बजे से पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के आवास पर बुलाई गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षद रहेंगे। कांग्रेस की ओर से विधान मंडल दल के नेता अजित शर्मा के आवास पर सोमवार की शाम बैठक बुलाई गई है। विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने बताया कि पार्टी जहरीली शराब से हुई मौतों और बगैर महिला पुलिस के दुल्हन के कमरे में पुलिस की छापेमारी को मुद्ा बनाएगी।
बिहार में दिसंबर तक पूरी हो जायेगी सहायक प्राध्यापक के पदों पर बहाली
पटना में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पदों पर...