आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी दोपहर डेढ़ बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लैंड करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। ये यूपी की योगी सरकार का मेगा प्रोजेक्ट है। इसके बाद एक्सप्रेस-वे पर बने रन-वे पर इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमान एयर-शो के जरिये अपने पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन करेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से जुड़ी सभी खबरें आप हमारे इस लाइव पेज पर पा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भारतीय वायु सेना के विमान सी-130जे सुपर हरक्यूलिस ने सुल्तानपुर के करवल खीरी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड हुए।
सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री मोदी आज 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। pic.twitter.com/vgqCGXgEZz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में सुल्तानपुर में एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। वे सुपर हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पहुंचे हैं। यह यूपी का तीसरा रनवे वाला एक्सप्रेस-वे है, जहां लड़ाकू विमान लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगे। इससे पहले आगरा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान उतर चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल से लगभग 10 किलोमीटर का एरिया सुरक्षा घेरे में है।
Prime Minister Narendra Modi's reaches Karwal Kheri in Sultanpur district to inaugurate the 341 Km long Purvanchal Expressway, shortly pic.twitter.com/PcXJDUnAJk
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2021
कूरेभार के अरवलकीरी करवत में एक्सप्रेस वे पर बनाई एयर स्ट्रिप के पास प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा होगी। इससे पहले सोमवार को CM योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया। CM ने कहा कि मंगलवार का दिन पूर्वांचलवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। यह एक्सप्रेस-वे प्रदेश की 8 करोड़ जनता के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा।


ये है कार्यक्रम
- दोपहर 1.10 बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे पहुंचेंगे PM
- दोपहर 1.55 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
- जनसभा को संबोधित करेंगे।
- 3.25 बजे एयर स्ट्रिप पर एयर शो होगा।
- फाइटर प्लेन का एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन होगा।
- 4 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे PM।

रूट डायवर्जन प्लान
- अंबेडकरनगर, आजमगढ़ व जौनपुर से आने वाली भीड़ को सेमरी पीढ़ी मार्ग से गुजारा जाएगा। इस मार्ग के बड़े वाहनों की पार्किंग कोड़री के पहले होगी व छोटे वाहनों की लोलीगंज करौता में होगी।
- अमेठी, अयोध्या, लखनऊ, हलियापुर, बल्दीराय व धनपतगंज से भीड़ लाने वाले वाहनों की पार्किंग गुप्तारगंज एक्सप्रेस-वे के पहले सर्विस रोड से सेउर चमुरखा में कराई जाएगी।
- सुल्तानपुर से जनसभा में भीड़ को लेकर पहुंचने वाले वाहनों की पार्किंग गुप्तारगंज टोल प्लाजा व अंडरपास से गुजरते हुए एक्सप्रेस-वे पर होगी।
- वीआईपी व मीडिया कर्मियों के मार्ग का निर्धारण कूरेभार पीढ़ी रोड पर गलिबहा से जफरापुर होते हुए आगे कराया जाएगा।
- भीड़ के सभी रूटों के छोटे वाहनों को लोलीपुर में पार्किंग होगी।
- जनसभा में आने वाले वाहनों के लिए सेऊर, जफराबाद गांव के किसानों से करीब 24 एकड़ जमीन को अस्थाई तौर पर अधिग्रहित किया गया है।
- एक हजार बसों को एक्सप्रेसवे पर खड़ा कराया जाएगा।
- बची एक हजार बसों की सेऊर व जफराबाद गांव में पार्किंग होगी।
- प्राइवेट वाहनों के लिए अलग से रूट निर्धारित किया गया है।
- अधिकतर वाहनों को बरोला व कोडरी गांव के बीच मंच से करीब दो किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय के पास खाली पड़ी जमीन में खड़ा कराया जाएगा।

यह भी जानें
- टच एंड गो ऑपरेशन के तहत फाइटर प्लेन एक्सप्रेस-वे को टच करते हुए फिर उड़ान भरेंगे। एयर शो में सुखोई, मिराज, राफेल, एएन 32, सूर्यकिरण जैसे प्लेन शामिल रहेंगे।
- लखनऊ से गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण करीब पांच साल पहले शुरू हुआ था।
- इस एयर स्ट्रिप के बनने के बाद एक्सप्रेस वे पर 3-3 एयर स्ट्रिप वाला यूपी देश का पहला राज्य बन गया है।
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे देश की राजधानी दिल्ली को मथुरा, आगरा, लखनऊ, आजमगढ़ के रास्ते सीधे गाजीपुर से जोड़ेगा।
- भारतीय वायुसेना आगरा एक्सप्रेस-वे पर मिराज 2000, जगुआर, सुखोई-30 और सुपर हरक्यूलिस जैसे जहाज सफलतापूर्वक उतार चुकी है।

2 हजार सरकारी बसों से आई भीड़
मोदी की सभा में शामिल होने के लिए करीब 2 लाख लोगों को लाया गया है। इतने लोगों को लाने-ले जाने के लिए सुल्तानपुर के DM ने 2 हजार बसें उपलब्ध कराने को कहा था। सुल्तानपुर के DM की तरफ से रोडवेज के प्रबंध निदेशक को बसों का इंतजाम करने के लिए पत्र लिखा गया, यानी सरकारी खर्च से यह कार्यक्रम कराया जा रहा है। बसों पर खर्च होने वाली रकम का भुगतान उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) करेगा।
इन जिलों से आई भीड़
अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़ और गाजीपुर तक से कार्यक्रम में भीड़ लाई गई है। जिले में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी डीपीआरओ को दी गई थी। डीपीआरओ ने ग्राम प्रधानों को भीड़ का दायित्व सौंपा था