साउथ इंडियन फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में फिल्म आरसी( RC15) बनने जा रही है। इस फिल्म में साउथ इंडियन सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan RC 15) और बॉलवुड ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी अहम भूमिका नजर आएंगे। बीते बुधवार को फिल्म के प्रोड्यूसर ने फिल्म को ऑफिशियल लॉन्च करते हुए इसका फर्स्ट लुक जारी किया। फिल्म लॉन्च के मौके पर ऐक्टर रणवीर सिंह भी मौजूद थे। रणवीर, शंकर के साथ ‘अन्नियां’ के हिंदी रीमेक पर काम कर रहे हैं। रणवीर के अलावा फिल्म लॉन्च के मौके पर राम चरण के पिता और सुपरस्टार चिरंजीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एसएस राजामौली फंक्शन के चीफ गेस्ट थे। चिरंजीवी ने ताली बजाकर बिग बजट फिल्म RC15 का उद्घाटन किया।
तीन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
दिल राजू और शिरीष द्वारा श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स बैनर के तले RC15 का निर्माण किया जाएगा। यह बैनर का 50वां प्रोडक्शन वेंचर है। RC15 तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज़ होगी। फिल्म यूनिट के एक करीबी सोर्स ने ‘सिल्वरस्क्रीन इंडिया को बताया कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी और फिल्म की शूटिंग सभी भाषाओं में एक साथ सिनेमैटोग्राफर एस थिरुनावुक्कारासु के द्वारा की जाएगी।
RC 15 की टीम ने जारी किया पोस्टर
टीम ने बुधवार को एक पोस्टर जारी किया जिसमें इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों के नामों का खुलासा किया गया। फिल्म में कियारा आडवाणी भी बतौर लीड ऐक्ट्रेस नजर आएंगी। कियारा को आखिरी बार फिल्म ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट देखा गया था। यह कियारा की तीसरी तेलुगु फिल्म होगी और राम चरण के साथ दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों ने साल 2019 की तेलुगु ऐक्शन फिल्म ‘विनय विद्या राम’ में साथ काम किया था। राम चरण और कियारा के अलावा इस फिल्म में जयराम, सुनील, अंजलि और नवीन चंद्र बतौर सपोर्टिंग ऐक्टर शामिल हैं।
We are coming !!!#RC15 #SVC50 Muhurtham Ceremony Today. @shankarshanmugh @AlwaysRamCharan@advani_kiara @MusicThaman @DOP_Tirru @ramjowrites @saimadhav_burra @SVC_official pic.twitter.com/VnwUtmPaXP
— Sri Venkateswara Creations (@SVC_official) September 8, 2021
इस बीच साउथ इंडियन फिल्म राइटर्स एसोसिएशन ने हाल ही में शंकर पर RC15 की कहानी को चोरी करने का आरोप लगाया गया है। SIFWA के अध्यक्ष और फिल्म प्रोड्यूसर भाग्यराज ने सिल्वरस्क्रीन इंडिया को बताया कि शिकायत दर्ज की गई है और जांच जारी है।