भारत क्रिकेट स्टार भुवनेश्वर कुमार और 2016 रियो ओलम्पिक में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक प्रोकैम इंटरनेशनल द्वारा आयोजित सनफीस्ट इंडिया मुव ऐज़ वन इनीशिएटिव में हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह सालाना मुवमेन्ट बच्चों के लिए शिक्षा, अकादमिक सहयोग, करियर मार्गदर्शन, कौशल निर्माण, पोषण, हाइजीन, स्वास्थ्य सेवाओं, उनकी सुरक्षा एवं मनोवैज्ञानिक सहयोग के लिए काम करता है और उनके आस-पास मौजूद परेशानियों को दूर करने में उनकी मदद करता है।
सनफीस्ट इंडिया मुव ऐज़ वन नागरिकों को रनिंग, वॉकिंग, जॉगिंग, साइक्लिंग करने या व्हीलचेयर या ट्रेडमिल या स्टेशनरी बाईक के इस्तेमाल द्वारा एक विशेष दूरी तय करने के लिए प्रेरित करता है, उन्हें समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करता है। मात्र रु 149 के साथ रजिस्ट्रेशन कर वे एक बच्चे के भविष्य में योगदान दे सकते हैं। हर रजिस्ट्रेशन से प्राप्त राशि में से रु 50 सीधे एक एनजीओ को जाएंगे, जो बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं मनोवैज्ञानिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत है।
क्रिकेट स्टार भुवनेश्वर कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से सनफीस्ट इंडिया मुव ऐज़ वन इनीशिएटिव को सहयोग प्रदान करने की घोषणा की है। ‘‘इस नेककाज के साथ जुड़ें। आप रनिंग, वॉकिंग, जॉगिंग, साइक्लिंग कर सकते हैं। तो आइए एक साथ मिलकर आगे बढ़ें। आज ही पंजजीकरण करें और महामारी से प्रभावित बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में योगदान दें।’’
जानी-मानी भारतीय रेसलर साक्षी मलिक ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से सनफीस्ट इंडिया मुव ऐज़ वन इनीशिएटिव को सहयोग प्रदान करने की घोषणा की है। ‘‘मैं कोविड-19 महामारी से प्रभावित बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए इस पहल में हिस्सा ले रही हूं। आप सभी से अनुरोध है कि अपनी सुविधानुसार इस मुहीम के साथ जुड़ें। आप रनिंग, वॉकिंग, जॉगिंग या साइक्लिंग कर सकते हैं या व्हीलचेयर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हम सभी में बच्चों के जीवन में बदलाव लाने की क्षममता है, तो आइए आज ही इस मुवमेन्ट के लिए रजिस्टर करें। आइए इस नेक काज में योगदान दें।’’
सनफीस्ट इंडिया मुव ऐज़ वन के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरूआत 28 जुलाई को हुई और यह 13 सितम्बर 2021 तक जारी रहेगा। 15 अगस्त 2021 को शुरू हुआ यह मुवमेन्ट 15 सितम्बर 2021 तक चलेगा। प्रतिभागियों के पास 30 सितम्बर 2021 तक धनराशि जुटाने का अवसर होगा।
प्रख्यात स्पोर्ट्स आईपी क्रिएटर प्रोकैम इंटरनेशनलल की परिकल्पना पर आधारित और देश के सबसे भरोसेमंद गिविंग प्लेटफार्म गिव इंडिया से पावर्ड, आईटीसी के सनफीस्ट द्वारा चैम्पियन्ड, भारत के अग्रणी बिस्कुट ब्राण्ड्स में से एक और फिट इंडिया मुवमेन्ट द्वारा सशक्त; इस पहल ने पिछले साल अपने पहले संस्करण में ज़बरदस्त क्षमता का प्रदर्शन किया और 4 लाख किलोमीटर की दूरी के साथ उन लोगों की मदद के लिए रु 1.56 करोड़ जुटाए, जो अपनी आजीविका खो चुके थे।