उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी से बीजेपी के 6 सांसद और अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल को जगह मिली है. अब ये सभी मंत्री जनता के बीच जाएंगे और भाजपा सरकार के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे.
बता दें, बीजेपी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रही है. यह यात्रा 16 अगस्त से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.
इन सांसदों को मंत्रिमंडल में किया गया शामिल
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी से कौशल किशोर, एसपी सिंह बघेल, पंकज चौधरी, भानु प्रताप वर्मा, बीएल वर्मा और अजय मिश्र को शामिल किया गया है. वहीं, अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल मंत्रिमंडल में शामिल हुई हैं.
केंद्रीय मंत्रियों का 3 से 7 दिन की यात्रा का कार्यक्रम तैयार किया गया है. इसके तहत सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र के अलावा तीन और संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे. इसके अलावा 4 जिलों में जाकर लोगों से संवाद करेंगे. राज्य मंत्री जहां अपने अभियान की शुरुआत 16 अगस्त से करेंगे, वहीं कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सांसद अपने कार्यक्रम की शुरुआत 19 अगस्त से करेंगे.
मीडिया रिपो्रट के मुताबिक, जन आशीर्वाद यात्रा करीब 3,665 किलोमीटर की होगी. यह लगभग 27 जिलों को कवर करेगी. इस दौरान बीजेपी और अपना दल से बने मंत्री 150 से ज्यादा कार्यक्रम करेंगे. इस यात्रा के प्रभारी महामंत्री तरुण चुग हैं.