पाकिस्तान में चीनी इंजीनियरों और पाकिस्तानी सैनिकों को लेकर जा रही बस पर बड़ा आतंकी हमला किया गया है. हमले में 4 चीनी इंजीनियरों सहित 8 की मौत की रिपोर्ट है. हमले में कई लोग अभी घायल भी बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दसू बांध पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रही थी. इसमें करीब 30 इंजीनियर और कर्मचारी सवार थे. इस बस की सुरक्षा पाकिस्तानी सैनिक कर रहे थे. तभी ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. धमाके के आवाज कई किमी तक सुनाई दी.
कई चीनी नागरिक घायल
पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक इस हमले में चीन के कई नागरिक घायल हुए हैं. इनमें से अधिकांश इंजीनियर हैं. शवों और घायलों को ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र दासू भेज दिया गया है. विस्फोट की तीव्रता का पता लगाने और इसके बारे में और जानने के लिए जांच की जा रही है.
इससे पहले पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना पर आतंकी हमला हुआ था. पाकिस्तानी सेना पर ये हमला हंगू में हुआ. इस हमले में पाकिस्तानी सेना के कैप्टन अब्दुल बासित समेत 12 जवानों की मौत हो गई, जबकि 15 जवान घायल हो गए थे. बताया ये भी जा रहा था कि आतंकियों ने कुछ जवानों को बंधक भी बना लिया था.