सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद 5 जुलाई को बिहारी युवाओं से संवाद करेंगे। लालू यादव इस दिन राजद के रजत जयंती समारोह का दिल्ली से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। तेजस्वी युवाओं के मुद्े पर सरकार पर प्रहार करेंगे। पांच जुलाई को राज्य के सभी गांवों‚ प्रखंडों में टीवी स्क्रीन लगाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संवाद युवाओं तक पहुंचाने की तैयारी की गयी है। प्रखंड कार्यालयों को भी सजाया जाएगा॥। युवाओं के एजेंडे पर फिर से गंभीर बात होगी। युवा बेरोजगारी के साथ–साथ महंगाई से भी त्रस्त हैं। लोग स्कूल फीस‚ बढते बिजली बिल‚ पेट्रोल और रसोई गैस की बढती कीमतों से परेशान हैं। कोरोना में ऐसी स्थिति लोगों पर वज्रपात की तरह है। राजद सूत्रों के मुताबिक ५ जुलाई के बाद युवाओं का ऐतिहासिक आंदोलन किया जाएगा। यह दिन बिहार की राजनीति की दिशा तय करेगा। राजद के स्थापना दिवस की तैयारियों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह व्यस्त हैं। इससे जुड पोस्टर पटना के विभिन्न चौक–चौराहों पर लगाए गए हैं। पोस्टर में लालू प्रसाद‚ राबडी देवी‚ तेजस्वी यादव‚ तेजप्रताप यादव‚ मीसा भारती के फोटो के अलावा‚ जगदानंद सिंह के बगल में अनंत सिंह की भी तस्वीर है। लालू प्रसाद रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पटना आएंगे कि नहीं‚ यह अभी तक साफ नहीं है। वैसे‚ पार्टी सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक वह दिल्ली से विधायक‚ एमपी व समर्थकों को वर्चुअल संबोधित करेंगे। कार्टून वाले पोस्टर भी लगाए गये हैं। पार्टी कार्यालय के सामने एक पोस्टर लगाया गया है‚ जिसमें चुनाव के पूर्व और बाद के नीतीश कुमार के बयान को प्रमुखता से दिखाया गया है। चुनाव से पूर्व नीतीश कुमार‚ तेजस्वी यादव से कहते देखे जा रहे हैं कि वह १० लाख नौकरियां देंगे तो मैं १९ लाख नौकरियां दूंगा। कुछ दिन पूर्व शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया था।
बिहार चुनाव 2025: पीएम मोदी का मास्टरस्ट्रोक!
दिल्ली विधानसभा के चुनावी जीत के जश्न का खुमार भी नहीं टूटा कि भारतीय जनता पार्टी ने बिहार जीत की...