लोजपा में टूट के बाद पार्टी सांसद पशुपति कुमार पारस शुक्रवार को पटना पहुंचे। शुक्रवार दोपहर को पटना पहुंचते ही वे मीडिया से मुखातिब हुए और कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि हमलोग वृहद् तरीके से रामविलास पासवान जी की जयंती का आयोजन करने वाले हैं। इस मौके पर समूचे बिहार से लोग आएंगे और जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। जयंती को लेकर विवाद पर उन्होंने स्थिति साफ करते हुए कहा कि किसी से भी कोई विवाद नहीं है। सभी का मकसद एक ही है। सभी को जयंती मनाने का अधिकार है। पूरे देश में रामविलास पासवान की जयंती मनाई जाएगी। वहीं‚ चिराग पासवान को लेकर उन्होंने कहा कि चिराग‚ रामविलास जी के बेटे हैं। उनको भी जयंती मनाने का अधिकार है। मैं रामविलास जी का भाई हूं। मेरा भी अधिकार है‚ मैं भी अपने स्तर से आयोजन करूंगा’। चिराग की आशीर्वाद यात्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद यात्रा निकालना अच्छी बात है। हालांकि उनको आशीर्वाद यात्रा निकालने से अच्छा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करना चाहिए। जब रामविलास जी रहे ही नहीं तो किस बात की आशीर्वाद यात्राॽ जमुई चिराग की कर्मभूमि है‚ इसलिए उन्हें हाजीपुर की बजाए जमुई से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करनी चाहिए। वहीं‚ केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सांसद पशुपति पारस ने कहा कि यह तो प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। किसको क्या विभाग मिलेगा‚ यह फैसला प्रधानमंत्री ही करेंगे। दावेदारी होने से कुछ नहीं होता है।
लोजपा एवं दलित सेना के संस्थापक पद्मभूषण स्व. रामविलास पासवान जी की जयंती पर कार्यक्रम सह आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने बताया कि आशीर्वाद यात्रा की तैयारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी एवं प्रधान महासचिव संजय पासवान लगातार समीक्षा कर रहे हैं। पटना से हाजीपुर मार्ग में बैनर‚पोस्टर‚ होर्डिंग लगाने की तैयारी अंतिम चरण में है। प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सभी कार्यकर्ताओं तथा प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को भी आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिए तैयारी में पूरे जोर–शोर से जुटने को कहा है।