अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडे़न के सत्ता संभालने के बाद पहले तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि भारत सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास चल रहा है। उन्होंने सरकार की आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि महामारी के कारण भारत तनावपूर्ण दौर से गुजर रहा है‚ इसके बावजूद हमारी सरकार ८० करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन दे रही है‚ जो अमेरिका की आबादी से ढाई गुना अधिक हैं। ४० करोड़ लोगों के खातों में सीधे आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है। गौर करने वाली बात है कि पिछले १ वर्ष से पश्चिमी देश और वहां की मुख्यधारा का मीडिया प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के विरुद्ध दुष्प्रचार अभियान चला रहे हैं। पिछले दिनों ही ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने भारत में कोरोना विषाणु संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या को लेकर झूठी खबर छापी थी जिसका सरकार ने विकृत आकलन पर आधारित बता कर खंडन किया। वास्तविकता है कि अमेरिका सहित अन्य पश्चिमी देशों की सरकारें भारत के कोरोना संकट के प्रति जैसी उदासीन हैं‚ ठीक यही हालत वहां मीडिया की भी है। पश्चिमी मीडिया भारत के संकट की आग में घी डालने का काम कर रहा है। ‘न्यूयार्क टाइम्स’ से पहले ब्रिटेन के अखबार ‘द गार्जियन’ ने भारत को ‘कोविड नरक’ की संज्ञा दी थी। अमेरिका और ब्रिटेन के अन्य अखबार भी ऐसे ही अमानवीय रवैये का परिचय दे रहे हैं। भारत में ऑक्सीजन के अभाव में सांसों के लिए जूझते कोरोना मरीजों की तस्वीरें छापी गइ। उसके बाद श्मशानों में जलती चिताओं की रिपोर्ट्स और तस्वीरें छपीं। जाहिर है ऐसी खबरें और कवरेज भारत की छवि खराब करने के लिए हैं। पिछले वर्ष किसान आंदोलन के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रुड़ो ने भारत को नसीहत दी थी। उनका बयान किसान आंदोलन को शह देने वाला माना गया। सभी जानते हैं कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्व मौजूद हैं‚ राजनीतिक सत्ता तक उनकी पहुंच है। पाकिस्तान सीमा पर आतंकवाद के लिए जिम्मेदार है तो कनाडा खालिस्तानी तत्वों की पनाहगाह बनने और भारत विरोधी दुष्प्रचार का केंद्र बना हुआ है। सभी जानते हैं कि भाजपा सरकार और उसकी हिंदुत्ववादी विचारधारा पश्चिमी देशों की सरकारों की आंखों की किरकिरी बनी हुई है‚ लेकिन संतोष की बात है कि विश्व राजनीति में भारत के बढ़ते असर से नई दिल्ली पर निशाना साधना मुश्किल हो गया है।
ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम के इम्पोर्ट पर 25% टैरिफ लगाया
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने जो ट्रेड वॉर छेड़ा और टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया, उसे उन्होंने अब लागू...