पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को प्रेशर स्विंग एडसोर्पशन प्लांट्स को लेकर एक पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ने लिखा है, “हमें बताया गया था कि हमें 70 पीएसए प्लांट्स दिए जाएंगे. लेकिन अब कहा जा रहा है कि पहले फेज में सिर्फ 4 प्लांट ही जाएंगे और बाकी प्लांट्स को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. ”
पश्चिम बंगाल के सीएम ने पत्र में आगे लिखा गया है, “हमारी राज्य एजेंसियों द्वारा हमारी खुद की पूरक पीएसए स्थापना योजनाएं दिल्ली में अशांति के कारण परेशान हो रही हैं.”
West Bengal CM Mamata Banerjee writes to PM Narendra Modi, over PSA (Pressure Swing Adsorption) Plants.
Her letter reads, "We were told we shall get 70 PSA Plants, now we are told that we shall get 4 in the first phase with no clarity on the remaining PSA Plants."#COVID19 pic.twitter.com/nsySit8Pdn
— ANI (@ANI) May 14, 2021
बता दें पश्चिम बंगाल में कोरोना की दूसरी लहर घातक रूप लेती जा रही है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 20,839 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,73,956 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में दी गई.
कोरोना वायरस से 129 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,857 हो गई. साथ ही बुधवार के बाद बीमारी से 19,181 लोग ठीक हुए जिससे ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 9,30,886 हो चुकी है.