देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 53 हजार 480 नए मामले सामने आए हैं। इस समय अवधि में 41 हजार 280 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं जबकि 354 लोगों की मौत हो गई है। नए मामले सामने आए के बाद अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 हो गए हैं। कुल मामलों में से 1 करोड़ 14 लाख 34 हजार 301 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं। इस वक्त देश में 5 लाख 52 हजार 566 एक्टिव केस हैं जबकि अबतक 1 लाख 62 हजार 468 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
बिहार में कोरोना दोबारा पांव पसारने लगा है. संक्रमण के बढ़ते मामले एकबार फिर डराने लगे हैं.पिछले 72 घंटे की हुई जांच के दौरान 664 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.इसमें अधिकतर वो लोग शामिल हैं जो दूसरे राज्यों से यहां आए हुए हैं. वहीं राजधानी पटना में 27 और 28 मार्च को कोरोना के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं. जिले में सक्रिय मामलों की संख्या अब 643 हो गई है.23 से 30 मार्च के बीच राज्य में 1609 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 1455 हो गई है. कई राज्यों में कोरोना के संकट गंभीर हो गए है. केंद्र सरकार ने इसे लेकर अलर्ट भी किया है. सभी राज्यों के मुख्य सचिव को इसे लेकर पत्र लिखा गया है.बता दें कि महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से आने वाले लोगों में संक्रमण के मामले अधिक पाये जा रहे हैं.
सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 53,480 लोग पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं. भारत में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 5,52,566 हो गई है. जबकि बीते 24 घंटे में 41,280 मरीजों को इलाज के बाद ठीक होने पर घर भेज दिया गया है. फिलहाल देश में अब तक कोरोना से मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,14,34,301 हो गई है.
India reports 53,480 new #COVID19 cases, 41,280 discharges, and 354 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
Total cases: 1,21,49,335
Total recoveries: 1,14,34,301
Active cases: 5,52,566
Death toll: 1,62,468
Total vaccination: 6,30,54,353 pic.twitter.com/XfWELl3Gel— ANI (@ANI) March 31, 2021
महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान में दैनिक मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में उपचाराधीन रोगियों की जितनी संख्या है, उनमें से अधिकतर महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में हैं. सबसे अधिक उपचाराधीन रोगी महाराष्ट्र में हैं.
उधर, कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी भारत में चल रहा है. देश में कुल 6,30,54,353 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. इसके अलावा कोरोना जांच भी लगातार हो रही है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के लिए 10,22,915 सैंपल टेस्ट किए गए. इसी के साथ कल तक कुल 24,36,72,940 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
20 से 24 मार्च के बीच कोरोना से ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों से हर दिन औसतन 30 हजार लोग बिहार आए हैं. राजधानी पटना में इनमें अधिकतर लोग बिना कोरोना जांच कराए ही अपने घर पहुंच गए. कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी भी पिछले कुछ दिनों से ही हुई है. जांच में 70 प्रतिशत के करीब वही लोग पाए गए हैं जो बाहरी राज्यों से बिहार पहुंचे हैं. होली के त्योहार को लेकर पहले से इसकी आशंका जताई जा रही थी.
राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. भागलपुर, गया, जहानाबाद, सीवान, मधुबनी और अररिया जिले में संक्रमण के मामले अधिक पाये जा रहे हैं. पटना में दो दिनों के अंदर 250 नये कोरोना मरीज पाये गए है. वहीं भागलपुर में 62, जहानाबाद में 28, सीवान में 24, मधुबनी में 20, अररिया में 22 और गया में 22 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
पटना के सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है.एम्स में तीन दिनों से रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है. मंगलवार शाम तक संक्रमित रोगियों की संख्या यहां 58 बताई गई है. जिनमें 10 संक्रमितों को आईसीयू में भर्ती किया गया है.मंगलवार को राजधानी में मिले संक्रमितों में पीएमसीएच की एक प्रोफेसर भी शामिल हैं.