जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू, अगले साल होने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को पूरी ताकत से लड़ेगी। वे शनिवार को दिल्ली में पार्टी के उत्तरप्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बोले- उत्तरप्रदेश में हमारे लिए अपार संभावनाएं हैं। जरूरत है कि हम अपनी ताकत को पहचानें और इसके अनुरूप कदम उठाएं।
आरसीपी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बूथ कमेटी, न्याय पंचायत कमेटी, विधानसभा कमेटी, विधानसभा प्रभारी जिला कमेटी, लोकसभा प्रभारी कमेटी के गठन का निर्देश दिया। कहा-लोगों को पार्टी की नीतियों व राजनीतिक उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताएं। यह भी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए कौन-कौन कदम उठाये और इसके क्या-क्या नतीजे हैं?
पार्टी, पंचायत चुनाव में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले; गांवों में रहने वाले लोगों के समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाए। इससे लोगों में पार्टी के प्रति रुझान बढ़ेगा। इस बारे में 12 फरवरी को फिर बैठक होगी। बैठक में आफाक अहमद खान, अनूप सिंह पटेल, सुशील कश्यप, विनोद त्यागी, पाराश, शैलेन्द्र प्रसाद, हरिशंकर पटेल आदि मौजूद थे।