मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में हर साल की तरह इस बार भी शनिवार को कोरोना वायरस महामारी के दौर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मिलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डेयरी परिसर में दही खाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता भी हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने इसका उद्धाटन किया।
मिथिला क्षेत्र का गौरव मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, समस्तीपुर प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष की भाँती को ‘‘कोरोना वायरस‘‘ (कोविड-19 ) महामारी के दौर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुये मकर संक्रांति के अवसर पर डेयरी परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें दही खाओ ईनाम पाओ प्रतियोगिता को भी किया गया , बतौर मुख्य अतिथि शशांक शुभंकर ,जिलाधिकारी , समस्तीपुर विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सुधा बिहार का गौरव है। ग्रामीण विकास में सुधा का योगदान काफी सराहणीय है। संघ के क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए कहा की हम संघ के द्वारा संचालित सभी गतिविधियों से बहुत ज्यादा प्रभावित है , इनके द्वारा उठाये गए हर कदम किसानो के साथ साथ पर्यावरण के लिए भी बहुत ही सराहनीय है . खासकर संघ के प्रबंध निदेशक श्री श्रीवास्तव जी बहुत ही ऊर्जावान और दूर दृष्टी वाले है . इनके ही प्रयासों से कोबिड काल में भी किसान भाइयो को किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ा इसके लिए हम इनके आभारी है . इसके साथ साथ संघ से जुड़े सभी कर्मियों को अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया ।

इस अवसर पर संघ के प्रबन्ध निदेशक धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मिथिला दुग्ध संघ अपने सीमित कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की बदौलत नित्य नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। विपणन के क्षेत्र में इस वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर पिछले वर्ष की तुलना में दूध विपणन में 23 फीसद की बढोतरी हुई वहीं दही विपणन में 30.52 फीसद की वृद्धि हुई है। उन्होंने इस नए कीर्तिमान के लिए दुग्ध उत्पादक किसानों को बधाई देते हुये कहा कि उनके प्रयास से ही मिथिला दुग्ध संघ देश ही नहीं विदेशों में भी प्रथम स्थान पर अपना पहचान बना रही है। प्रबन्ध निदेशक ने कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन अवधि में अपने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के ससमय कार्य सम्पादन के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की। कहा कि उनकी बदौलत ही उक्त अवधि में संघ दुग्ध उत्पादकों के उत्पादित दूध का संग्रहण किया एवं उपभोक्ताओं को ससमय दूध उपलब्ध कराया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष उमेश राय ने कहा कि संघ अपने सम्मानित किसानों के लिए कई कार्यक्रम चला रहा है। उन्होंने दुग्ध उत्पादकों से नए तकनीक का उपयोग कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया। संघ के सभी कर्मचारियों, पदाधिकारियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड समस्तीपुर स्थित डेयरी परिसर में आयोजित मिलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मिडिया को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रबन्ध निदेशक धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
इस अवसर पर संघ के निदेशक मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे। संघ के कर्मचारियों के साथ पूर्व अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष श्याम शंकर प्रसाद ठाकुर, अशोक राय आदि ने भी संबोधित किया। संघ के वरीय पदाधिकारी मो. जमीरउद्दीन, संजय कुमार मिश्रा, डॉ. राजेश कुमार सिन्हा, राजेश सिंह, मीडिया प्रभारी अरविन्द कुमार आदि मौजूद रहे।
मिलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में संघ की ओर से शनिवार को दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बुजुर्ग सीताराम सिंह ने निर्धारित दो मिनट में 3.5 किलोग्राम दही खाकर पहला स्थान प्राप्त किया। इस दौरान आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता में वाहन चालक वर्ग ने प्रथम, भंडार ने दूसरे व अभियंत्रण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं दही खाने में सीताराम सिंह प्रथम, मनटून दूसरे व शशिकांत तीसरे स्थान पर रहे।
रस्साकसी प्रतियोगिता में प्रथम-.वाहन चालक वर्ग
द्वितीय-…भंडार.
तृतीय -.अभियंत्रण
दही खाने की प्रतियोगिता में प्रथम- .साीता राम सिंह –
द्वितीय-.मनटून
तृतीय -शशिकांत
दही खाने में कुल 15 प्रतिभागी ने भाग लिया।
