मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड समस्तीपुर द्वारा इस वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर दूध एवं दही की बिक्री में अपने पिछले सारे कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए नये आयाम को हाशिल किया है . संस्था के प्रबन्ध निदेशक डीके श्रीवास्तव के अनुसार 10 से 14 जनवरी 2021 की सुबह तक कुल 200 टन दही और 17.5 लाख लिटर दूध का रिकॉर्ड बिक्री किया गया है . पिछले वर्ष इस मौके पर हमने करीब 14.5 लाख लीटर दूध और 1.5 टन दही का बिक्री किया था .
वर्ष 18-19 की तुलना में वर्ष 19-20 में दूध एवं दही विपणन करीब 30 फीसदी थी . इस परिणाम को देखते हुए संध ने वर्ष 2020-21 को मिशन गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हुए गुणवत्ता वर्ष घोषित किया था , जिसका परिणाम स्वरूप इस बार भी हमने 30 फीसदी से अधिक बिक्री कर पाए है .
समस्तीपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अंतर्गत विपणन कार्य जिला समस्तीपुर दरभंगा एवं मधुबनी है . इन तीनो जिलो में मकर संक्रांति के अवसर पर दूध एवं दही की आपूर्ति के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी . इसके लिए डेयरी स्तर से दही की आपूर्ति के लिए दही एक्सप्रेस चलाई गई वही दूध के लिए संघ द्वारा विशेष मिल्क टैंकर के माध्यम से दूध की आपूर्ति की गई है जो की पाउच दूध के अतिरिक्त था . तीनो जिलो में आने वाले सुधा के सभी काउंटरों पर ख़ास ध्यान रखा गया था ताकि हर हाल में दूध की उपलब्धता में कोई कमी न रह जाए . सभी सुधा बूथों पर अलग-अलग वजन वाले पैकेज में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की गई थी . इसके साथ साथ दही के लिए 500 ग्राम पाउच पैकिग , 400 ग्राम और 2 किलो के कप से लेकर 5 किलो जार, 18 किलो जार एवं 16 किलो के बकेट तक पूरी मात्रा में उपलब्ध थे . हर गाडी पर रेट चार्ट उपलब्ध थे जिसके माध्यम से उपभोक्ता निर्धारित मूल्य पर ही दूध या दही ले सकते थे .
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार बिक्री का आंकड़ा लोगों के सुधा के प्रति दृढ विश्वास को दिखाता है , जो प्रति वर्ष बढ़ता ही जा रहा है . पिछले छः वर्षो से हम लोग प्रति वर्ष नये कीर्तिमान को बनाते आ रहे है . इसके लिए हम अपनी पूरी टीम और सम्मानित पशुपालकों के आभारी है इसके साथ साथ सभी उपभोक्ताओ का दिल से आभार व्यक्त करते है और विशवास दिलाते है की हम उनके उमीदो पर अपने उत्पाद के मध्यम से सदा खरे उतरेंगे . हमारी पूरी टीम अपने उपभोक्ता के विशवास को बनाये रखने और इस अटूट रिश्ते को सदा बरकरार रखने के लिए रात दिन पूरी मुस्तैदी से अपना सर्वस्व समर्पित करती है . हम सबका एक ही मूल मन्त्र है ससमय उचित मूल्य पर सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले उत्पाद को उपलब्ध करवाना और इसमें हम सफल भी होते आ रहे है . आने वाले वर्षो में हम और नये कीर्तिमान का निर्माण करेंगे . एक बार फिर सभी सम्मानित उपभोक्ता , पशुपालक और संघ से जुड़े सभी कर्मचारियों , डिस्ट्रीब्यूटर , रिटेलर , बूथ संचालको के साथ साथ सभी वाहन चालको और उनके सहायको का आभार व्यक्त करते है .