कौशाम्बी जिला के एक शख्स है जो रिकॉर्ड मैन के नाम से विख्यात हैं . इन दिनों उनका नाम न लिया जाए ये हो ही नही सकता अब आप समझ ही गए होंगे की हम किसकी बात कर रहे हैं. जी हाँ रिकॉर्ड मैन अभिषेक दुबे आज अभिषेक किसी परिचय के मोहताज नही है .वो बहुत कम उम्र में कौशाम्बी के सेलिब्रिटी बन कर उभरे हैं . बता दे की अभिषेक ने इस बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है . उन्होंने एक मिनट में 105 बार अपने पैर के अंगूठे को फोड़ कर यह रिकॉर्ड बनाया है.
आपको बता दे कि अभिषेक ने एक छोटे से गांव से निकल कर अपने काबिलियत के दम पर यह मुकाम हासिल किया . इस खुशी के मौके पर भवन्स मेहता महाविद्याल की प्राचार्या डॉक्टर रूबी चौधरी जी ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का सार्टिफिकेट अपने हाथों से प्रदान किया. इस मौके आप कॉलेज के अध्यापक प्रो. विवेक त्रिपाठी ,धर्मेंद्र अग्रहरी, सतीश चंद्र तिवारी सी पी श्रीवास्तव और उनके मित्र सूरज त्रिपाठी सोभित मिश्र बौआ त्रिपाठी लोग उपस्थित रहे.
अभिषेक अमेरिका के 42 वर्षीय एक स्काई डाइवर लुईक एकिन्स का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते है . आपको बता दे कि एकिन्स ने बिना पैराशूट के 25 हजार फुट से अधिक की ऊँचाई से छलांग लगाकर और नीचे नेट में उतर कर इतिहास रच दिया था . बस उनका रिकॉर्ड अभिषेक तोड़ना चाहते हैं . उनका कहना है कि अमेरिका की जगह इंडिया का नाम होना चाहिए . अभिषेक का कहना है जो मैंने अभी रिकॉर्ड बनाया है . उसका मेन उद्देश्य सरकार तक अपनी बात पहुचानी थी मुझे विश्वास है कि राज्य की योगी सरकार और केंद्र की सरकार उनकी मदद करेगी अभिषेक का कहना है कि जब तक मेरी बात सरकार सुन नही लेती तब तक ये रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला थमेगा नही………..