भाजपा नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। तेजप्रताप की मांग पर उन्होंने कहा कि घोटाला करने वाले जेल जाते हैं, भारत रत्न के हकदार नहीं होते हैं।
घोटाला करने वालों के लिए भारत रत्न नहीं
BJP नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि ‘अब ऐसे लोगों को भी भारत रत्न दिया जाएगा क्या, जो घोटाले में लगातार जेल जाते रहें, जेल की यात्रा करते रहें।’ जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद यादव और परिवार के खिलाफ आरोप तय होने पर भाजपा नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि ‘यह कोर्ट का काम है। जब कोर्ट को सबूत मिलते हैं, तो वह फैसला लेता है। क्योंकि सबूत मिले हैं, इसलिए कोर्ट ने अपना फैसला लिया है। किसी भी स्तर पर मुख्यमंत्री के तौर पर दायित्व मिलता है तो समाज की सेवा कीजिए, यह नहीं कि भ्रष्टाचार करिए। लालू यादव ने जमीन ली, नौकरी दी। मेरिट वालों का क्या हुआ? उस समय बहुत बड़ा भ्रष्टाचार था, कोर्ट ने सही निर्णय दिया है।’
नीतीश को भारत रत्न की मांग पर बीजेपी नेता सहमत
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की बात पर सिग्रीवाल ने सहमति जताई। कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जंगलराज को खत्म करने का काम किया। सुशासन वाली सरकार बनी है। नीतीश कुमार ने लगातार इस राज्य को विकास के रास्ते पर ले गए। उनके कार्यों की सराहना हो रही है। केसी त्यागी ने जो कहा है, हम उससे सहमत हैं। ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया है। उन्हें ईडी की कार्रवाई के दौरान नहीं जाना चाहिए था।







