बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि स्कूलों में TRE 4 के तहत शिक्षक बहाली के लिए रिक्ति 15 जनवरी तक बीपीएससी को भेज दी जाएगी। लाइब्रेरियन के लिए 5.5 हजार वैकेंसी आ सकती है। दिव्यांग बच्चों के लिए 7 हजार शिक्षकों की भी बहाली होगी। विश्वविद्यालयों से शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है।
राज्य सरकार ने शिक्षा के बुनियादी ढांचे से लेकर रोजगार सृजन तक, एक साथ कई मोर्चों पर बड़ा दांव खेला है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की ओर से 5500 पुस्तकालयाध्यक्षों की बहाली और 7500 दिव्यांगजनों की नियुक्ति की घोषणा को इसी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है। यह फैसला न केवल युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगा, बल्कि स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई के माहौल को भी अधिक समृद्ध बनाएगा।
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने टीआरई-4 को लेकर कहा कि चुनाव के कारण रोस्टर में देरी हुई, लेकिन पात्रता परीक्षा पूरी हो चुकी है। 10–14 जनवरी के बीच अधियाचना भेजी जाएगी। फंड की कमी नहीं है और शिक्षक बहाली जल्द शुरू होगी। शिक्षक बहाली के चौथे चरण (TRE-4) के लिए 15 से 20 जनवरी के बीच रिक्तियों का प्रस्ताव BPSC को भेजा जाएगा।
बिहार के सरकारी स्कूलों में कुछ शिक्षकों द्वारा रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के सवाल पर बोले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार गलत करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी ।
बिहार में जल्द ही चौथे चरण (TRE-4) में शिक्षकों की बहाली होगी। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि 15 से 20 जनवरी के बीच BPSC को वैकेंसी भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 2005 में जहां पूरे राज्य में करीब 2 लाख शिक्षक थे, वहीं आज उनकी संख्या 5 लाख से अधिक हो चुकी है।







