बिहार विधानसभा के पहले शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. सत्र में पहले दिन शपथ हुई. दूसरे दिन प्रेम कुमार अध्यक्ष चुने गए और तीसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण व पूरक बजट पेश हुआ. आज जदयू के नरेंद्र नारायण यादव का निर्विरोध निर्वाचन 18वीं विधानसभा के उपाध्यक्ष के रूप में होना तय है, इससे पहले इन्होंने प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी भी संभाली थी.
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में शामिल हुए CM नीतीश, गिनाए…
विधानसभा में बोल रहे हैं नीतीश कुमार
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. आज की कार्यवाही के दौरान जदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव को 18वीं विधानसभा का उपाध्यक्ष घोषित किया गया. इस पद के लिए उन्होंने बुधवार को एकमात्र उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, इसलिए आज गुरुवार को उनका निर्विरोध निर्वाचित हुए. नरेंद्र नारायण यादव को वर्तमान विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर भी बनाया गया था. इससे पहले वह 17वीं विधानसभा में भी सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुने गए थे.
बिहार चुनाव के बाद एनडीए सरकार के गठन के बाद यह 18वीं विधानसभा का पहला सत्र है. जो 1 दिसंबर को शुरू हुआ और 5 दिसंबर तक चलेगा. सत्र के पहले दिन (1 दिसंबर) जीतकर आए सभी विधायकों को शपथ दिलाई गई. दूसरे दिन (2 दिसंबर) प्रेम कुमार को 18वीं विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया. वहीं, बुधवार को तीसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ, जिसके बाद सदन में पूरक बजट पेश किया गया. आज (गुरुवार) सत्र का चौथा दिन है और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में अपने संबोधन की शुरुआत बिहार की जनता का आभार व्यक्त करते हुए की. उन्होंने कहा कि जनता ने बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लिया, जो लोकतंत्र में उनके विश्वास को दर्शाता है. सीएम ने ज़ोर दिया कि राज्य में प्रेम और भाईचारा कायम है, और पहले की तरह हिंदू-मुस्लिम झगड़े नहीं होते. उन्होंने कब्रिस्तानों की घेराबंदी के साथ-साथ मंदिरों की घेराबंदी भी कराए जाने का उल्लेख किया.
शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना
सीएम ने कहा कि सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है. उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से 2 लाख 58 हजार सरकारी शिक्षकों की बहाली की गई है. स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले अस्पतालों में जहाँ प्रतिदिन 1 या 2 मरीज आते थे, अब स्थिति बदल चुकी है. राज्य में 27 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि PMCH को 5,400 बेड का और IGIMS में 3,000 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है.
आधारभूत संरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि बिहार में कहीं से भी पटना पहुंचने का 6 घंटे का लक्ष्य था, जो अब घटकर 5 घंटे में पूरा हो गया है.
कृषि, रोजगार और ऊर्जा क्षेत्र के लक्ष्य
नीतीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2008 में कृषि रोड मैप बनाकर काम किया जा रहा है. इसके परिणामस्वरूप, राज्य में मछली का उत्पादन ढाई गुना से अधिक हो गया है और बिहार अब मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है.
ऊर्जा क्षेत्र में उन्होंने कहा कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त दी जा रही है और लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. रोजगार के मोर्चे पर सीएम ने दावा किया कि 40 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है और अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा.
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू
राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा शुरू हो गई है, जिसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना संबोधन शुरू किया. सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले चुनाव जीतकर आए सभी विधायकों को बधाई दी. उन्होंने उन सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया जो राज्यपाल के अभिभाषण में शामिल हुए, और कहा कि राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया है.
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...







