पटना: बिहार की राजनीति में तेज प्रताप यादव भले ही निर्वासन झेल रहे हों, उनका सरकारी बंगला छिन गया हो, परिवार से बेदखल हों, कोई साथ देनेवाला भी नहीं। लेकिन तेज प्रताप यादव के अंदर एक चीज उन्हें खास बना देती है। वो चीज है उनकी भक्ति। तेज प्रताप रह रह कर अपने कुछ वीडियो शेयर कर सुर्खियों में आ भी जाते हैं।
तेज प्रताप यादव का नया वीडियो
3 दिसंबर की भोर में तेज प्रताप यादव की नींद शायद उचट गई थी। तभी उन्होंने 4 बजकर 45 मिनट पर एक वीडियो शेयर किया। ये वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया। इस वीडियो में वो अपने सरकारी बंगले में धूप में खड़े नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के जरिए फिर वो अपने भक्ति भाव को दिखा रहे हैं।
क्या है तेज प्रताप यादव के नए वीडियो में
इस वीडियो में तेज प्रताप यादव आसमानी रंग की जींस, काले रंग की हूडी और लाल रंग की शर्ट पहने हुए हैं। वो एक टक सूर्य भगवान की तरफ आंखें भींच कर देखे जा रहे हैं। बैकग्राउंड में उन्होंने भगवान भोलेनाथ का रूद्र रूप वाला गाना लगा रखा है। इस वीडियो में तेज प्रताप को एक शख्स कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा है। परछाई में उसे साफ देखा जा सकता है।
क्या लिखा है तेज प्रताप यादव ने
इस वीडियो के कैप्शन में तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि ‘जब दुनिया आपको बुरा महसूस कराती है, तो महादेव आपकी मदद के लिए आते हैं।’ जाहिर है कि तेज प्रताप यादव दुनिया के बारे में कहकर किनकी ओर इशारा कर रहे हैं। जाहिर है कि परिवार या पार्टी से जिस किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया, उसको लेकर तेज प्रताप ने भगवान के दरबार में अपनी बात रखने की कोशिश की है।
भगवान भला करेंगे तेज प्रताप यादव का!
परिवार से बेदखली के बाद तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव के महुआ में अपने विरोध में प्रचार करने पर भी सिर्फ इतना ही कहा था कि अगर उनके विरोध में राजद से प्रचार होगा तो वो भी राघोपुर अपने जन शक्ति जनता दल के उम्मीदवार का प्रचार करने जाएंगे। ऐसा ही किया भी, अब इस नए वीडियो से तेज प्रताप यादव शायद ये जताना चाहते हैं कि अब भगवान ही उनका भला करेंगे।
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...







