बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन आज मंगलवार को भी हंगामा होने के आसार हैं। लॉ एंड ऑर्डर और वोटर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। विपक्ष के विधायक काले कपड़ों में सदन पहुंचे हैं। विधानसभा की पोर्टिको के बाहर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। विपक्ष इस मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा चाहता है, लेकिन सरकार फिलहाल इससे बच रही है। सोमवार को कांग्रेस गुंडा राज और नकली दवा के मामले पर मंत्री जीवेश मिश्रा के इस्तीफा की मांग कर रही थी। पहले दिन मात्र 18 मिनट ही सदन चला था। विपक्ष ने पहले भी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर विपक्ष आज भी नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में है। बढ़ते अपराध और नकली के मुद्दे पर राजद और कांग्रेस के नेता एनडीए पर निशाना साध रहे हैं। विधानसभा परिसर में विपक्ष के विधायकों ने कहा कि नकली दवा की बात अब जनता जान चुकी है। इसलिए मंत्री जीवेश मिश्रा देर न करें और जल्द ही अपना इस्तीफा दे दें।
सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश हुआ। बजट की राशि 57 हजार 946 करोड़ रुपये की है। आज एनडीए सरकार करीब आठ विधेयक पेश करने की तैयारी में है। इनमें बिहार हिन्दू धार्मिक न्याय (संसोधन) विधेयक 2005, बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त (संशोधन) विधेयक 2025, बिहार भूमिगत पाइप लाइन संशोधन विधेयक 2025, बिहार कृषि भूमि संशोधन विधेयक, बिहार नगर पालिका (संशोधन) विधेयक 2025 , कारखाना (बिहार संशोधन) विधेयक 2025 और बिहार पशु प्रजनन विनियम विधेयक 2025 मुख्य हैं।
पहले दिन 15 दिन चली कार्यवाही
पहले दिन मात्र 15 मिनट तक सदन चला था। इसमें विधायी कार्य के तौर वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला सप्लीमेंट्री बजट 57 हजार 946 करोड़ रुपए का पेश किया गया। इस दौरान भी विपक्ष सदन में हंगामा करते रहा था। दूसरी तरफ सरकार मंगलवार को 8-10 विधेयक सदन में पेश कर सकती है। वहीं प्रश्नकाल में भवन निर्माण, शिक्षा, पर्यवारण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, एससी-एसटी, समाज कल्याण, परिवहन विभाग से संबंधित सवालों का जवाब देगी।
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं- श्रवण कुमार
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। अगर विपक्ष किसी मुद्दे पर सरकार से जवाब चाहता है, तो सरकार इसके लिए तैयार है। मंत्री श्रवण कुमार बोले- बचाव में पुलिस फायरिंग करती है ,पुलिस मुठभेड़ के सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पुलिस अपने बचाव में फायरिंग करती है।







