बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को एक राजनीतिक रैली को संबोधित करने और कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए पटना पहुंचेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे में, पीएम मोदी 29 मई को देर रात पटना पहुंचेंगे और लोकनायक जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। वह 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उसी दिन कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला और पिछले चार महीनों में तीसरा दौरा होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को पटना को तीन समेत बिहार को चार सौगात देंगे। 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम वेटनरी कॉलेज मैदान में होगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बैठक की।
इसमें डीजीपी विनय कुमार, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना एयरपोर्ट के निदेशक केएम नेहरा, एसएसपी अवकाश कुमार समेत कई प्रशासनिक और एयरपोर्ट के अधिकारी शामिल हुए। इसके साथ ही पटना-गया-डोभी फोरलेन हाईवे का लोकार्पण 30 मई को करेंगे। 30 मई को नवीनगर थर्मल पावर प्लांट में स्टेज-2 परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे।

- यात्रियों की सालाना क्षमता 23 लाख से बढ़कर एक करोड़ होगी।
- 52 चेक इन काउंटर होंगे।
- पांच एयरोब्रिज से सीधे विमान में जाएंगे यात्री।
- पैरेलल टैक्सी ट्रैक की सुविधा होगी।
- 11 विमानों की पार्किंग होगी।
- मल्टीलेवल पार्किंग की क्षमता 750 वाहनों की।
- आधुनिक कार्गों, एटीसी और शयनकक्ष की भी सुविधा।
- दो-दो अराइवल और डिपार्चर हॉल होंगे।
- निर्माण लागत-1400 करोड़।
बिहटा एयरपोर्ट : 2027 तक तैयार होगा नया टर्मिनल भवन

- नया टर्मिनल भवन 2027 तक तैयार होगा। लागत-459.99 करोड़
- रनवे की लंबाई 2200 मीटर से बढ़कर 3700 मीटर होगी।
- पीक ऑवर में 3 हजार यात्रियों की क्षमता होगी।
- सालाना क्षमता एक करोड़ यात्रियों की होगी।
- 10 विमानों की पार्किंग होगी। कार्गो और एटीसी की सुविधा होगी।
- नया एकीकृत टर्मिनल और यूटिलिटी बिल्डिंग होगी।
पटना-गया-डोभी फोरलेन हाईवे होगा चालू

पटना-गया-डोभी फोरलेन हाईवे का 127 किमी हिस्सा बन कर तैयार हो गया है। इसका लोकार्पण 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसे न्यू बाइपास से जोड़ने के लिए 3.9 किमी में निर्माण कार्य जारी है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद न्यू बाइपास से पटना-गया-डोभी फोरलेन हाईवे जुड़ जाएगा। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक, 96 करोड़ की लागत से मिसिंग लेन का निर्माण कार्य जारी है। इसमें सिपारा स्थित न्यू बाइपास से नाथुपुर तक फोरलेन सड़क की लंबाई 2.8 किमी है। इसी फोरलेन के बीच में एक वैकुलर अंडरपास बन रहा है। इसे अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस अंडरपास से बाइपास के पहले 35 फीट रोड की कनेक्टिविटी मिलेगी। 5500 करोड़ की लागत से बनने वाला यह हाईवे तीन जिलों से होकर गुजर रहा है। इनमें पटना, जहानाबाद और गया जिला शामिल हैं। इसके चालू होने से पटना से गया का सफर अधिकतम ढाई घंटे में पूरा होगा।
धूल से बढ़ी परेशानी
बाइपास से नत्थुपुर तक मिसिंग लिंक रोड के हिस्से पर निर्माण कार्य चल रहा है। यहां बन रहे वैकुलर अंडरपास वाले स्थान पर डायवर्सन से रोजाना सैकड़ों गाड़ियां गुजरी रही हैं। यहां पर तय मानक का अनुपालन नहीं होने से आने-जाने वाले यात्री धूल से परेशान हैं। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक, निर्माण एजेंसी को तय मानक का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। इसका अनुपालन नहीं होने पर निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
1.1 किमी लंबे फ्लाईओवर का निर्माण अभी जारी
पटना-बख्तियारपुर न्यू बाइपास रोड पर सिपारा के पास 1.1 किमी लंबे फ्लाईओवर का निर्माण जारी है। इसकी पाइलिंग का कार्य चल रहा है। इसका निर्माण कार्य सितंबर तक पूरा होगा। इसके निर्माण के बाद अनीसाबाद से बख्तियारपुर के बीच फ्लाईओवर से गाड़ियों का परिचालन होगा। न्यू बाइपास पर सरिस्ताबाद के पास मिलने वाले स्थान पर बाइपास के सर्विस रोड से गाड़ियां पूरब में बख्तियारपुर और पश्चिम में अनीसाबाद की तरफ जाएंगी। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक पटना-गया-डोभी रोड के चालू होने के बाद न्यू बाइपास पर गाड़ियों का दबाव बढ़ेगा। सरिस्ताबाद के पास फ्लाईओवर का निर्माण होने से जाम की समस्या नहीं होगी।
नवीनगर थर्मल पावर स्टेज-2 : 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा
पीएम 30 मई को नवीनगर थर्मल पावर प्लांट में स्टेज-2 परियोजना का शिलान्यास करेंगे। 29 हजार करोड़ की लागत वाली इस परियोजना से 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इसमें 1500 मेगावाट बिजली की हिस्सेदारी बिहार की होगी। एनटीपीसी के अफसरों के मुताबिक इसे वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है। अभी नवीनगर थर्मल पावर प्लांट के स्टेज वन से 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।
मधुबनी आए थे पीएम मोदी
24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जीविका बहनों को केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही सहायता का ब्यौरा दिया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने रेलवे, सड़क और बाढ़ प्रबंधन से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया था। रोहतास में मोदी की सभा से एनडीए की तैयारी को बल मिलने की उम्मीद है, जिसे शाहाबाद क्षेत्र में 2024 के लोकसभा चुनाव में पांच सीटें गंवानी पड़ी थीं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अंदर कार्रवाई के दौरान जिस तरह भारतीय सेना ने पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन किया है, पूरी दुनिया उसका लोहा मान रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जो हमले की बात स्वीकार की है, अभी और भी नई-नई बातें सामने आएंगी, जो भारतीय सेना ने पाकिस्तान को तंग और तबाह किया है। दरअसल, भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने आतंकवाद के खिलाफ देश के रुख को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया। भारतीय सेना की ओर से यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में हुई थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी स्वीकार किया कि नूर खान एयर बेस पर हमला हुआ था।







