भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है. बीती देर रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर करीब 70 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं भारत के इस एयर स्ट्राइक में कई आतंकवादी घायल हुए हैं. वहीं आतंकियों के खिलाफ भारत के इस एक्शन को बिहार में दिए गए पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने साफ-साफ कहा था कि आतंकियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. दरअसल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक 2 दिन बाद यानि 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में पहले से तय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान पीएम ने पहली बार बिहार की धरती से आतंकियों को कड़ा संदेश दिया था.
पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार के मधुबनी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी थी. इसके बाद पीएम मोदी ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की श्रद्धाजंलि देने के लिए मौन रखने की अपील की थी. फिर बिहार की धरती से ही पीएम मोदी ने आतंकवादियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि इस घटना में शामिल आतंकवादियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.
पीएम मोदी ने कहा था कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जिस तरह मासूमों को मारा उससे पूरा देश दुखी है. इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई और किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है। उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई ओड़िया था, कोई गुजराती था, कोई यहां बिहार का लाल था. आज उन सभी की मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुःख एक जैसा है, हमारा आक्रोश एक जैसा है. देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है. बिहार के मधुबनी से पीएम ने न सिर्फ भारत के लोगों बल्कि पूरी दुनिया को भी अंग्रेजी में संदेश देते हुए कहा था- मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी. अब पीएम मोदी की यह बात सच साबित होती दिख रही है.
23 मिनटों में तबाह हो गए आतंकियों के 9 ठिकानें
भारतीय सेना ने बीती देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. आर्मी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर सटीक और सीमित हमले किए. यह कार्रवाई पूरी तरह गैर-उकसावे वाली रही और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. हमला उन जगहों पर हुआ जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी. सेना के X हैंडल पर जाएं तो यह ऑपरेशन महज 23 मिनटों में अंजाम दिया गया. 1.28 बजे से लेकर 1.51 बजे के बीच पाकिस्तान में कई जगह धमाके हुए. आखिर सेना ने 1.51 पर पुष्टि की कि पहलगाम आतंकी हमले में ‘न्याय पूरा हुआ.’







