अमित शाह शनिवार रात दो महत्वपूर्ण बैठकें बीजेपी कार्यालय में कीं. इसमें पार्टी के तमाम विधायक और सांसदों के साथ-साथ पार्टी के महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी लेने के साथ-साथ आने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिया जो एनडीए के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, पार्टी की अहम बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने जीत का मंत्र देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में केवल बीजेपी की ही नहीं, बल्कि एनडीए की जीत सुनिश्चित करनी है. बीजेपी का हर नेता और कार्यकर्ता सहयोगी दलों के उम्मीदवारों को बीजेपी का उम्मीदवार मानकर उसकी जीत सुनिश्चित करे.
जाहिर है अमित शाह का ये मंत्र न सिर्फ बीजेपी बल्कि एनडीए के दलों का उत्साह बढ़ा सकता है. इसके बाद अमित शाह ने प्रधान मंत्री के बिहार के प्रति विशेष लगाव और बिहार की जनता के प्रति उनकी समस्याओं को दूर करने के बारे उनके विजन की जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि अगले 5 साल में बाढ़ मुक्त बिहार बनाना यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है और प्रधानमंत्री इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे हैं. 5 साल बाद कोई भी या नहीं कह पाएगा कि बिहार में बाढ़ की त्रासदी है.
अमित शाह लगातार बैठक में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने वाली बातें बोलते रहे. उन्होंने कहा कि हमें बिहार में प्रचंड जीत हासिल करनी है. किसी भी स्तर पर कोई मतभेद है तो उसे खत्म कर अर्जुन की तरह केवल बूथ जीतने का लक्ष्य देखना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के लिए जो काम हुआ है, उसे लेकर जनता के बीच ले जाना है. बिहार में पिछले दो दशक में बीजेपी के सरकार में रहते जो काम हुआ है उसे को भी जनता को बताना है.
अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कई बार प्रधानमंत्री मोदी के विजन की चर्चा करते हुए कहा, हमारा लक्ष्य है कि अगले दो से तीन दशक देश में बीजेपी मजबूती के साथ शासन करे इसके लिए बिहार में बड़ी जीत हासिल करनी जरूरी है. बहरहाल, अमित शाह का ये मंत्री बीजेपी के नेताओं और पदाधिकारियों को उत्साहित कर गया है, जिसको बेहतर परिणाम में बदलने का संकल्प ले चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुटने की तैयारी में लग गए हैं.







