बिहार बजट सत्र का बुधवार को नौवां दिन है। सदन शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायक विधानसभा पोर्टिको में नारेबाजी की। विधायकों का कहना है कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खराब होता जा रहा है।
वहीं राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि, हमारी एकता और संविधान को तोड़ता है, उसे उल्टा टांग देना चाहिए। चाहे वह बचौल हो या फिर कोई और हो। उन्होंने कहा कि, चुनाव से पहले तमाम बाबाओं को भेजा जा रहा है। केंद्र से मंत्री आ रहे हैं। सब घबराहट है। अब सब आएंगे।
प्रश्नोत्तर के अलावा होगा ध्यानाकर्षण
बिहार विधान परिषद में प्रश्नोत्तर के अलावा ध्यानाकर्षण होगा। इसके तहत राज्य के विश्वविद्यालयों में सुनियोजित रूप से की जा रही वित्तीय अनियमितता की दोबारा जांच और कार्रवाई, विभिन्न विभागों, निकायों और कार्यालयों में काम कर रहे अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को राज्यकर्मी घोषित करते हुए उन्हें वेतन और वैधानिक सुविधाएं मुहैया कराने के संबंध में ध्यानाकर्षण लाया जाएगा।
दरभंगा के जाले ग्राम स्थित जलेश्वरी स्थान को रामायण कॉरिडोर से जोड़ने और जीर्णोद्धार कराने के संबंध में भी ध्यानाकर्षण होगा। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्ययक पर विभागवार समान्य वाद- विवाद और सरकार का उत्तर होगा।
मंगलवार को सदन में गूंजे कई मुद्दे
मंगलवार को दोनों सदनों में सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में होने वाली बहालियों के बारे में जानकारी दी गई। आरा में सोना- चांदी लूट कांड की गूंज विधान मंडल में सुनाई दी। पटना सचिवालय में ब्रेन हेमरेज से क्लर्क की मौत का मामला मंगलवार को सदन में उठ सकता है।
वहीं, विजय चौधरी ने विस चुनाव से पहले 52 हजार 525 अफसरों की नियुक्ति करने की घोषणा की। इनमें 12 हजार 437 से ज्यादा बिहार कर्मचारी आयोग (BSSC) से तो 16 हजार 513 अफसरों की नियुक्ति BPSC के जरिए होगी।







