भारत के विभिन्न हिस्से में मौसम तेजी से बदल रहा है। कहीं भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, तो कहीं बारिश ने राहत दी है। इस बीच, मौसम विभाग ने एक बार फिर लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक देश के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, 30 अप्रैल से गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल के कई स्थानों, ओडिशा के कुछ हिस्सों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बनने की संभावना है।
बिहार के लोग आजकल प्रचंड गर्मी की मार को झेल रहे हैं. एक तरफ हॉट डे तो वहीं दूसरी तरफ हीट वेव. लोगों को घर में गर्मी सता रही है तो वहीं घर से बाहर लू. ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है. दिन का तापमान भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 26 अप्रैल को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.9°C था. वहीं 27 अप्रैल को यह 44.4°C तक पहुंच गया. उधर सभी जिले बिहार हीट वेव की चपेट में है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार ने बताया कि अभी इस प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. उचित यही होगा कि 11 बजे से लेकर 3 बजे तक घर से बाहर बिल्कुल ना निकलें.
आज यानी 28 अप्रैल को भी बिहार में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का बहाव जारी है. आसमान बिल्कुल साफ है. इस वजह से आज औरंगाबाद, दरभंगा, मोतिहारी, शेखपुरा, जमुई, बांका, गोपालगंज और खगड़िया में लू या हीट वेव चलने की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बाकी जिलों में हॉट डे रहेगा. साथ ही झोंके के साथ हवा की गति 20 से 30 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. बिहार के हॉट डे वाले जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान आज बिहार का अधिकतम तापमान 40°C से 42°C के बीच रहने की संभावना है. तेज और तीखी धूप से दिन भर लोगों सामना होगा.
यह रहे सबसे गर्म जिले
27 अप्रैल को शेखपुरा में भीषण लू दर्ज किया गया वहीं भागलपुर, नवादा, बांका और खगड़िया में हिट वेव दर्ज किया गया. इस दौरान बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.4°C शेखपुरा में दर्ज किया गया. कुल 17 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C के पार रिकॉर्ड किया गया. नवादा में 42.9°C, जिरादेई, भोजपुर, जमुई में 42.2°C , गया, अरवल और बांका में 42°C दर्ज किया गया.
अलग-अलग हिस्से में लू चलने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, तेलंगाना, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है। आज से 29 अप्रैल के दौरान कोंकण, गोवा और 28-30 अप्रैल के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी इसी तरह के मौसम की संभावना है। झारखंड के अधिकांश हिस्से में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की संभावना है। वहीं, आज पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है।
राजस्थान के कई इलाके में आंधी-बारिश
वहीं, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई हिस्से में आंधी और बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान सर्वाधिक बारिश जयपुर के जयपुर के चाकसू में 21 मिलीमीटर और बीकानेर के डूंगरगढ़ में चार मिलीमीटर दर्ज की गई है। इसके अनुसार, आगामी पांच से छह दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 29-30 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज सतही हवा चलने की संभावना है।
जम्मू कश्मीर और हिमाचल का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 28 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।







