लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में बिहार की 5 सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान हो रहा है। सुबह 11 बजे तक 5 सीटों में 22.56 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा कटिहार में 28.95 फीसदी वोट पड़े हैं।
पूर्णिया से निर्दलीय लड़ रहे पप्पू यादव ने वोट डालने के बाद कहा कि चुनाव पूरे देश में है मगर निगाहें सिर्फ पूर्णिया पर टिकी हैं। देश के पीएम से लेकर सीएम तक एक व्यक्ति को समाप्त करने में लगे हैं। इधर पूर्णिया के बहादुरगंज में बूथ नंबर 133 में ईवीएम खराब होने के कारण डेढ़ घंटे से वोटिंग बंद रही। भागलपुर के कुछ बूथों पर ईवीएम खराब होने की खबर है।
पहले फेज में कम वोटिंग के बाद दूसरे चरण में वोटर्स में उत्साह दिख रहा है। बांका,भागलपुर,पूर्णिया में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, इसके बीच मतदाताओं की लंबी लाइन देख रही है।
दूसरे चरण के मतदान में सबसे धनी उम्मीदवारों की सूची
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में सबसे धनी उम्मीदवारों की सूची
कांग्रेस नेता वेंकटरमाने गौड़ा
कर्नाटक कांग्रेस सांसद डीके सुरेश
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा
कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी
बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर
कांग्रेस नेता रक्षा रमैया
कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और शिक्षाविद् एमवी राजीव गौड़ा







