राजस्थान का नया सीएम चुनने को लेकर दिल्ली से लेकर जयपुर तक भाजपा में गहमागहमी का माहौल है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम पांच बजे सभी विधायकों से बातचीत करेंगे। विधायक दल की बैठक से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बातचीत को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा की विधायक दल की बैठक रविवार को होगी।
इस बीच सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद महंत बालकनाथ ने अपने सीएम बनने को लेकर चल रही अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि मेरे बारे में लगाए जा रहे कयासों को नजरअंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।
कंवरलाल मीणा बोले- वसुंधरा में है हमारा विश्वास
वसुंधरा राजे गुट के अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने एक बार फिर वसुंधरा राजे को सीएम बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास वसुंधरा राजे में है। वसुंधरा राजे को ही सीएम बनाया जाना चाहिए। उन्हें सीएम नहीं बनाने का कोई कारण नजर नहीं आता है, लेकिन फिर भी संगठन सर्वोपरि है। हाल ही में जयपुर में विधायकों की लॉबिंग के आरोपों के दौरान कंवरलाल मीणा का नाम चर्चा में आया था।
गहलोत बोले- कांग्रेस इतने दिन CM तय न कर पाती, तो भाजपा कहती आपस में फूट है
कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी में मुख्यमंत्री चयन में हो रही देरी को लेकर निशाना साधा है। दिल्ली में मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा- अगर कांग्रेस 5-6 दिन मुख्यमंत्री का फैसला नहीं करती तो पता नहीं क्या-क्या चिल्लाते कि आपस में फूट है, झगड़ा है। अब आप इनको पूछो क्या हैं? आपके पास क्या है? आज 6 दिन हो गए हैं, मुख्यमंत्री का फैसला नहीं हुआ।
दो डिप्टी सीएम के फॉर्मूले के भी कयास
मुख्यमंत्री के अलावा राजस्थान में दो डिप्टी सीएम बनाने के फॉर्मूले को भी लागू किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि यदि दो सीएम बनाए गए तो इसमें एक महिला डिप्टी सीएम होगी, ताकि लोकसभा चुनाव के लिहाज से आधी आबादी को बड़ा मैसेज दिया जा सके। इसके अलावा इन पदों पर आदिवासी और राजपूत चेहरे को भी मौका दिया जा सकता है, हालांकि इन चेहरों का फैसला सीएम तय होने के बाद के समीकरण से तय होगा। इसके साथ ही इस फॉर्मूले से पार्टी के सभी धड़ों को साधने का भी प्रयास होगा।
शुक्रवार रात राजस्थान के रहने वाले पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के राजस्थान के लिहाज से सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
सीएम का नाम लेकर आज आ सकते हैं पर्यवेक्षक
सीएम का नाम तय करने के लिए भाजपा हाईकमान ने राजस्थान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे सीनियर लीडर को पर्यवेक्षक बनाया है। उन्हें पर्यवेक्षक बनाने के मायने निकाले जा रहे हैं कि उनके जैसे नेता किसी भी टकराव की स्थिति को टालने में सक्षम होंगे। उनके साथ राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे को भी पर्यवेक्षक बनाया गया है। तीनों आज रात तक जयपुर आ सकते हैं।
माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक को लेकर आज सभी विधायकों को आधिकारिक सूचना दी जाएगी। इससे सभी विधायक तय समय पर जयपुर पहुंच सके। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी दिल्ली से आज जयपुर लौट आएंगे।

विधायकों के जयपुर पहुंचने का सिलसिला होगा शुरू
अभी तक विधायक दल की बैठक को लेकर आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई हैं। रविवार को जयपुर में विधायक दल की बैठक होगी। ऐसे में आज जयपुर में विधायकों के जुटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। कई विधायक पहले से ही जयपुर में हैं। वहीं जो विधायक जयपुर से बाहर हैं, वे भी आज शाम तक जयपुर पहुंच सकते हैं।







