मिस यूनिवर्स 2025 21 नवंबर को आयोजित किया गया, जिसमें मेक्सिको की फातिमा बॉश ने 100 से ज़्यादा कंटेस्टेंट को हराकर 74वीं मिस यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम कर लिया है. 73वीं मिस यूनिवर्स डेनमार्क की विक्टोरिया कजर थीलविग ने पेजेंट के फिनाले में विनर का ताज फातिमा बॉश को पहनाया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि थाईलैंड की प्रवीणर सिंह रनर अप रहीं. जबकि दूसरी रनरअप वेनेजुएला की स्टेफनी अबासेली रहीं. वहीं तीसरी रनरअप फिलीपींस की मा आहतिशा मनालो रहीं.
फर्स्ट रनर-अप रहीं होस्ट देश थाईलैंड की प्रवीणार सिंह
मिस यूनिवर्स फाइनल राउंड में फर्स्ट रनर-अप रहीं होस्ट देश थाईलैंड की प्रवीणार सिंह. सेकेंड रनर-अप वेनेजुएला की स्टेफनी एबेसाली, थर्ड रनर-अप फिलिपिंस की मा. एहटिसा मनालो और चौथी रनर-अप Miss Côte d’Ivoire की ओलिविया यासे रहीं. आपको बता दें कि इस वर्ष 74वें मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट का आयेजन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुआ.
टॉप 12 में शामिल हुईं इस देश की सुंदरियां
मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में 12 प्रतियोगी अगले राउंड में पहुंचीं. स्विमसूट राउंड के बाद जूरी ने टॉप 12 का चयन किया है, जिसमें इनके नाम शामिल हैं. भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं और प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी हैं.
चिली – इन्ना मोल्ल
कोलंबिया – वेनेसा पुल्गारिन
क्यूबा – लीना लुआसेस
ग्वाडेलूप – ओफेली मेज़िनो
मेक्सिको – फ़ातिमा बोश
प्यूर्टो रिको – ज़ैशली ऐलिसिया
वेनेज़ुएला – स्टेफ़नी अबसाली
चीन – झाओ ना
फ़िलिपींस – मा अतिसा मनालो
थाईलैंड – प्रवीणार सिंह
माल्टा – जूलिया ऐन क्लुएट
कोट द’ईवोआर (आइवरी कोस्ट) – ओलिविया यासे
मिस यूनिवर्स 2025 को मिली टॉप 5 प्रतियोगी
मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. बहुत जल्द ही विनर के नाम की घोषणा हो जाएगी. फिलहाल, टॉप 5 में इन देशों की प्रतियोगियों ने जगह बनाने में सफलता हासिल कर ली है.
थाईलैंड- प्रवीणार सिंह
फ़िलिपींस- – मा अतिसा मनालो
वेनेज़ुएला – स्टेफ़नी अबसाली
मेक्सिको-– फ़ातिमा बोश
कोट द’ईवोआर (आइवरी कोस्ट)-ओलिविया यासे
कौन है फातिमा बॉश?
मेक्सिको के तबास्को के विलाहर्मोसा की रहने वाली फातिमा बॉश को बधाई देते हुए मिस यूनिवर्स के इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया गया, जिसमें फातिमा बॉश काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. वहीं उनके सिर पर सजा ताज उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है.
मिस यूनिवर्स 2025 बनीं फातिमा बॉश?
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उन्हें मिस यूनिवर्स 2025 के खिताब की हकदार बताते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फातिमा को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
मिस यूनिवर्स 2025 में भारत?
मिस यूनिवर्स 2025 की रेस से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं मानिका विश्वकर्मा टॉप 12 राउंड में बाहर हो गई थीं. जबकि उन्होंने टॉप 30 में अपनी जगह बनाई थी. हालांकि उनके प्रतियोगिता से बाहर निकलने के बाद फैंस को झटका लगा था और वह सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
मिस यूनिवर्स पेजेंट क्या है?
मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड, मिस इंटरनेशनल और मिस अर्थ के साथ दुनिया की चार सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है. इसे हर साल संयुक्त राज्य अमेरिका और थाईलैंड स्थित मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा आयोजित किया जाता है. इस पेजेंट का उद्देश्य “मानवीय मुद्दों को उजागर करना और दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आवाज़ बनना” है.







