सात राज्यों में आठ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिये भी आज मतदान हो रहा है. इनमें जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नगरोटा, राजस्थान में अंता, झारखंड में घाटशिला, तेलंगाना में जुबली हिल्स, पंजाब में तरन तारन, मिज़ोरम में डंपा और ओडिशा में नुआपाड़ा विधानसभा सीट है. वोटो की गिनती 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ होगी.
डंपा विधानसभा सीट पर पहुंच रहे हैं लोग
मिजोरम के मामित जिले में डंपा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया. अधिकारियों ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र के 41 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक चलेगा। यह निर्वाचन क्षेत्र बांग्लादेश और त्रिपुरा की सीमा से सटा हुआ है. सत्तारूढ़ जेडपीएम (जोरम पीपुल्स मूवमेंट) ने मिजो गायक और प्रचारक वनलालसैलोवा को मैदान में उतारा है जबकि मुख्य विपक्षी दल एमएनएफ (मिज़ो नेशनल फ्रंट) ने अपने वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर. लालथंगलियाना को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने पार्टी के उपाध्यक्ष जॉन रोटलुआंगलियाना को मैदान में उतारा है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लालमिंगथांगा को उम्मीदवार बनाया है.
अंता में 7 बजे वोटिंग शुरू
राजस्थान के बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि पूरे निर्वाचन क्षेत्र में 268 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान शाम 6 बजे समाप्त होगा. उपचुनाव में कुल 2,28,264 मतदाता मतदान के पात्र हैं, जिनमें 1,16,783 पुरुष और 1,11,477 महिलाएं शामिल हैं. मतगणना 14 नवंबर को होगी. यह सीट मौजूदा विधायक (भाजपा) कंवर लाल मीणा को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई थी. इस उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा ने मोरपाल सुमन को मैदान में उतारा है.
7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर निधन, इस्तीफा और अयोग्यता के कारण सीटें खाली हुई हैं. चुनाव आयोग के फैसले के अनुसार मंगलवार 11 नवंबर को इन सीटों पर उपचुनाव होंगे और 14 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे. इनमें जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा शामिल हैं.
खाली सीटों की पूरी लिस्ट-
- जम्मू-कश्मीर: 27-बुडगाम- उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे से खाली.
- जम्मू-कश्मीर: 77-नागरोटा- देवेंद्र सिंह राणा की मौत से.
- राजस्थान: 193-अंता- कंवरलाल की अयोग्यता से.
- झारखंड: 45-घाटशिला (ST)- रामदास सोरेन की मौत से.
- तेलंगाना: 61-जुबली हिल्स- मगंती गोपीनाथ की मौत से.
- पंजाब: 21-तरन तारन- डॉ. कश्मीर सिंह सोहल की मौत से.
- मिजोरम: 2-दम्पा (ST)- लालरिंतलुआंगा सैला की मौत से.
- ओडिशा: 71-नुआपाड़ा- राजेंद्र ढोलकिया की मौत से.
महत्व
जम्मू-कश्मीर में दो सीटें खाली होने से नेशनल कॉन्फ्रेंस और BJP के बीच मुकाबला रोचक होगा. राजस्थान में अंता सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.







