पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भारी बवाल हो गया है. यहां पर बीजेपी के विधायक शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू पर हमला हुआ है. बीजेपी के दोनों नेता जलपाईगुड़ी में बाढ़ के बाद हालात का जायजा लेने गए थे. शंकर घोष ने आरोप लगाया कि राहत सामग्री वितरित करते समय उत्तर बंगाल के नागराकाटा में उन पर और मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू पर हमला किया गया.
बीजेपी आईटी विंग के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया, इस घटना के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों का हाथ है. उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आलोचना की.
बीजेपी ने क्या आरोप लगाया?
मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया, उत्तरी मालदा से दो बार सांसद रहे खगेन मुर्मू पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने उस समय हमला किया जब वे जलपाईगुड़ी के दुआर्स क्षेत्र के नागराकाटा में लोगों की मदद करने जा रहे थे. जो लोग वास्तव में लोगों की मदद कर रहे हैं उनपर हमला किया जा रहा है. यह तृणमूल कांग्रेस का बंगाल है, जहां क्रूरता का बोलबाला है.
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ममता बनर्जी पूरी तरह से दहशत में हैं. बंगाल के बीजेपी विधायक और सांसद प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए जमीन पर अपना काम कर रहे हैं.
कौन हैं खगेन मुर्मू?
खगेन मुर्मू मालदा उत्तर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रहे हैं. संसद में आने से पहले उन्होंने 2006 से 2019 तक हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा सदस्य के रूप में कार्य किया. मूल रूप से माकपा के सदस्य रहे मुर्मू 2019 में पार्टी से अलग हो गए और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए.