उपराष्ट्रपति चुनाव पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने फिर कह दी चुभने वाली बात
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में वोटिंग जारी है. इसे लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर ऐसी बात कह दी, जो पार्टी लाइन से हटकर थी. कांग्रेस के तमाम नेता जहां इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी की जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं थरूर ने कहा, ‘यह एक अहम चुनाव है, लेकिन पहले से ही लोगों को आइडिया है कि एनडीए के वोट हमसे ज्यादा है.’
राजनाथ सिंह और कंगना रनौत ने किया मतदान
भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, कंगना रनौत ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।
प्रियंका गांधी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए किया मतदान
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।
सोनिया गांधी ने किया मतदान
कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने संसद भवन पहुंचीं।
खरगे और गडकरी ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला। खरगे और गडकरी हाथ थामे वोट डालने जाते दिखे।
महाराष्ट्र के कई सांसद पार्टी लाइन पर नहीं, बल्कि व्यक्ति के चरित्र और पृष्ठभूमि के आधार पर वोट देंगे।’
शिवसेना के राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, ‘हमें पूरा विश्वास है कि सीपी राधाकृष्णन आज भारी बहुमत से जीतेंगे और भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति बनेंगे। महाराष्ट्र के कई सांसद पार्टी लाइन के आधार पर नहीं, बल्कि व्यक्ति के चरित्र और पृष्ठभूमि के आधार पर वोट देंगे।’
सपा सांसद बोले- ये एनडीए सांसदों के पास आखिरी मौका
सपा सांसद राजीव राय ने कहा, ‘मैं एनडीए में अपने सहयोगियों से अपील करता हूं कि यह उनका आखिरी मौका है, चाहे तो वे किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन करें जो संविधान में विश्वास करता है और उसकी रक्षा करता है या किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन करें जो एक विशेष विचारधारा का समर्थन करता है और नफरत फैलाता है। उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति को वोट देना चाहिए जो संविधान की रक्षा करता है। विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार को जिताएं।’
‘मैं लोगों की अंतरात्मा जगाने की कोशिश कर रहा हूं’
इंडी गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है। हम जीतने जा रहे हैं। मैं केवल लोगों की अंतरात्मा को जगाने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने यह नहीं कहा कि क्रॉस-वोटिंग होगी। मुझे नहीं पता कि क्रॉस-वोटिंग क्या होती है।’
पूर्व पीएम ने एचडी देवेगौड़ा ने किया मतदान
पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे।
पीएम मोदी वोट डालने पहुंचे
उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने संसद भवन पहुंचे। इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से है। मतगणना शाम में होगी।
सीपी राधाकृष्णन आरएसएस के आदमी हैं तो इसमें छिपाने की क्या बात?
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘वह (सीपी राधाकृष्णन) आरएसएस के आदमी हैं। इसमें छिपाने की क्या बात है? आरएसएस एक भारतीय संगठन है। आरएसएस कभी देश के खिलाफ, चुनाव आयोग के खिलाफ, संसद के खिलाफ, सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ, सेना के खिलाफ नहीं बोलता, जैसा कि राहुल गांधी और कांग्रेस करते हैं।’







