कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। बिहार के दरभंगा जिले में राहुल की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल के कार्यकर्ता पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते सुने जा रहे हैं। इस मामले के सामने आने के बाद सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पारटी के सांसद संबित पात्रा ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा- जिस प्रकार से बिहार में एक यात्रा चल रही है और उसने जैसी भाषा का प्रयोग हो रहा है उसको लेकर मै दुख के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं। आज भाषा की मर्यादा तार-तार हो रही है। प्रधानमंत्री और उनकी माता जी को लेकर जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल हो रहा है उनको शर्मसार होना चाहिए। आज कांग्रेस गांधी जी की पार्टी नहीं गाली वाली पार्टी बन गई है। नकली गांधी वाली पार्टी है। उनको लगता है भारतवर्ष उन्हीं का है और उनको गद्दी नहीं मिलती है तो जो लोकतांत्रिक रूप से चुनकर आता है उनको मां की गाली भी देते हैं। बिहार की जनता ऐसी भाषा को देख रही है और इसका जवाब भी देगी।
राहुल गांधी लगातार पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री को तू कहकर बात कर रहे हैं। राहुल गांधी प्रधानमंत्री 140 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हैं। अमर्यादित और अभद्र भाषा को भारत पसंद नहीं करता है। सत्र के दौरान भी चोर चोर शोर मचाया गया। खुद स्पीकर साहब ने भी भाषा पर सवाल उठाया गया था। पहली बार ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया। मौत के सौदागर, नीच , नाली का कीड़ा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। उसके बाद भी ये कहते हैं हिटलर शाही चल रही है। इन्होंने तो एक बार कहा था मोदी मर जा तू।
राहुल गांधी, संजय राउत और मणि शंकर अय्यर में कोई अंतर नहीं है। मणि शंकर अय्यर के रिक्त स्थान को भरने का काम राहुल गांधी ने कर दिया है। बिहार में एक यात्रा चल रही है और उसमें जिस तरह की भाषा का प्रयोग हो रहा है उससे दुख हो रहा है। भाषा की मर्यादा तार तार हो रही है।
पीएम की मां के लिए जिस भाषा का प्रयाय किया गया है वो पार्टी आज गली वाली पार्टी बन गई है,नकली गांधी वाली पार्टी है। उनको लगता है कि भारत में सिर्फ उनको ही गद्दी मिलनी चाहिए,अगर गद्दी नहीं मिलती है तो मां की गली दे रही है,बिहार की जनता परख रही है और उसका जवाब देगी। राहुल गांधी जो भाषण दे रहे उसकी भाषा देखिए,पीएम को तू बोल कर बोलते है,मर्यादा भारत पसंद करता है,अमर्यादित भाषा को भारत वर्ष पसंद नहीं करता है। संसद में भाषा की मर्यादा को तार तार किया ये पहला मौका नहीं जब कांग्रेस ऐसी भाषा का प्रयोग कर रही है।
पूरे विश्व में किस देश में राष्ट्रध्यक्ष के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग होता है,अगर इनको दिया जाए तो सिर्फ मारना ही बाकी रह जाएगा। राहुल,संजय राउत और मणिशंकर अय्यर में कोई अंतर नहीं है। अब राहुल मणिशंकर अय्यर के खाली स्थान को भर दिया है। सभी संवैधानिक संस्थाओं को गाली दिया जाता है सबको चोर कहा जाता है,जो बेल पर सिर्फ वहीं ठीक है। कांग्रेस अब गली गली नहीं गाली वाली पार्टी है।
पीएम को गाली देकर राहुल जी आपको आनन्द मिल रहा है तो बिहार की जनता जवाब देगी।
भाजपा ने बिहार में विपक्षी दलों की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को निशाना साधते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाए. पार्टी ने दावा किया कि बिहार चुनाव प्रचार के दौरान इस हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी के खिलाफ बेहद अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव के पोस्टर लगे थे.
भाजपा ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए विपक्षी नेताओं पर राजनीति में निम्न स्तर पर गिरने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के लिए बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. राजनीति में ऐसी अभद्रता पहले कभी नहीं देखी गई. यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है.’
‘राहुल और तेजस्वी ने किया बिहारवासियों को अपमानित’
भाजपा ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया. अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय मां को गाली दिलवा रहे हैं.’
पार्टी ने आगे कहा, ‘तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं. यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हजार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.’
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के झंडे लहराए गए और मंच पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ता लाउडस्पीकर पर चिल्लाए. खुले मंच पर एक भीड़ दिखाई दे रही है, जहां राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी है. हालांकि एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब कांग्रेस के एक स्थानीय नेता नौशाद के नेतृत्व में कांग्रेस और आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और पार्टी के झंडे लहराए. हालांकि कांग्रेस ने वीडियो और अभद्र भाषा के आरोपों से खुद को अलग कर लिया है.
भाजपा नेता ने विपक्षी दलों पर लगाया आरोप
इन आरोपों को लेकर भाजपा ने भी पीछे हटने से इनकार कर दिया है. एएनआई से बातचीत के दौरान भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘राहुल गांधी की यात्रा विफल हो रही है, इसलिए इसके लिए उन्होंने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन करना शुरू कर दिया है. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने बिहारियों को गाली दी थी तो उन्हें फोन करके वह बिहार के लोगों को क्या संदेश देना चाहते हैं?’
शाहनवाज हुसैन ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री जी के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिस तरह की गालियां दी जा रही हैं, उसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. बिहार की जनता पीएम मोदी को प्यार करती है और जनता नरेंद्र मोदी का अपमान स्वीकार नहीं करेगी.’







