चीन ने ईरान-इजराइल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर अमेरिका को चेतावनी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान के लोगों से शहर खाली करने के लिए कहा था. इसको लेकर चीन ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. उसने अमेरिका को युद्ध का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वह आग में घी डालने का काम कर रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने एक प्रेस कॉन्फ्रें में ट्रम्प की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ”आग को हवा देने या उसमें घी डालने से मौजूदा स्थिति में सुधार नहीं आएगा. किसी को धमकी देकर या फिर दबाव बनाकर मामले को शांत नहीं करवा जा सकता है. यह और ज्यादा बढ़ जाएगा.”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ईरान को चेतावनी दी थी. उन्होंने ईरान को न्यूक्लियर वेपन बनाने से रोकने की वॉर्निंग देते हुए कहा था कि तेहरान के लोगों को तुरंत शहर खाली कर देना चाहिए. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, “ईरान को वह ‘डील’ साइन कर लेनी चाहिए थी, जो मैंने उनसे कही थी. इंसानी जिंदगियों के नुकसान का अफसोस है. मैं साफ-साफ कहता हूं कि ईरान को न्यूक्लियर वेपन हासिल नहीं करने देंगे.
ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए शुरू हुआ ऑपरेशन
ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए भारतीयों को तेहरान से निकाला जा रहा है. भारतीय दूतावास ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. भारत के 110 मेडिकल स्टूडेंट्स को भी तेहरान से निकाल लिया गया है. वहीं अन्य को लोगों को भी निकलने की सलाह दी गई है.
इजराइल-ईरान के बीच पिछले पांच दिनों से युद्ध चल रहा है. ईरान की ओर से इजरायल पर कई मिसाइलें दागी गई हैं, जिससे हाइफा और उत्तरी इजरायल के दर्जनों शहरों और समुदायों के साथ-साथ कब्जे वाले गोलान हाइट्स में एयर रेड साइरन बजने लगे हैं.
इजरायल के रक्षा मंत्री ने खामेनेई को धमकी
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को चेतावनी दी है कि उनका भी “इराक के सद्दाम हुसैन जैसा ही हश्र हो सकता है”। कैट्ज ने कहा, “याद रखें कि पड़ोसी देश ईरान के तानाशाह का क्या हुआ था, जिसने इजरायल के खिलाफ यह रास्ता अपनाया था।”
ट्रंप का बड़ा बयान, “ईरान के साथ बातचीत करने के मूड में नहीं हैं”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मध्य पूर्व क्षेत्र में इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष को “वास्तविक अंत” तक पहुंचाने की इच्छा जताते हुए कहा कि वह “ईरान के साथ बातचीत करने के मूड में नहीं हैं”।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘ईरान परमाणु हथियार रखने के बहुत करीब है’
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘ईरान परमाणु हथियार रखने के बहुत करीब है’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि ईरान ‘परमाणु हथियार रखने के बहुत करीब है’, द स्पेक्टेटर इंडेक्स ने रिपोर्ट किया।
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान को संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए था और निवासियों से ईरानी राजधानी को खाली करने का आग्रह किया। “सीधे शब्दों में कहें तो, ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता। मैंने इसे बार-बार कहा है! सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!” ट्रंप ने सोमवार को कहा।
अमेरिका कर रहा है इजरायल की मदद
इस युद्ध में अब सबसे बड़ी बात ये है कि अमेरिका इजरायल की अब खुलकर मदद कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को ग्रुप ऑफ सेवन शिखर सम्मेलन से जल्दी चले गए क्योंकि उन्होंने इजरायल-ईरान युद्ध में अमेरिका की भागीदारी का संकेत दिया था और ईरान को परमाणु संधि पर हस्ताक्षर करने की मांग की थी लेकि ईरान मुकर गया। इसके बाद ट्रंप ने ईरान को धमकी दी और सभी देशों को तेहरान को खाली करने की अपील भी कर डाली। G7 समिट के बीच में कनाडा से उड़ान भरने से पहले, उन्होंने सोशल मीडिया पर इजरायल का समर्थन किया और लगभग 10 मिलियन लोगों वाली ईरानी राजधानी तेहरान को लेकर अलर्ट जारी किया।
ट्रंप का बदलता बयान, सब हैं हैरान
कनाडा से लौट रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में बदलाव किया और कहा, ‘ईरान परमाणु हथियार रखने के बहुत करीब है। इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान को संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए था और निवासियों से ईरानी राजधानी को खाली करने का आग्रह किया। “सीधे शब्दों में कहें तो, ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता। मैंने इसे बार-बार कहा है! सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!”