बिहार के आरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया है. इस दर्दनाक घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं दो लोगों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार इस घटना में दो बच्ची और एक बच्चे की मौत हुई है. यह परिवार आरा के बिहिया थाना क्षेत्र के बेनवलिया गांव का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार इस घटना में बाप-बेटी समेत 5 लोगों ने जहर खा लिया है. बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार नाम के शख्स ने अपनी बच्चों संग जहर खा लिया है. जानकारी के अनुसार अरविंद कुमार की पत्नी की मौत पिछले वर्ष हो गई थी. अरविंद कुमार बेलवानिया बाजार पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता है. उसके परिवार में दो बच्चे और दो बच्ची थी. उसने अपने बच्चों के साथ जहर खा लिया.
अस्पताल में भर्ती अरविंद के 10 के बेटे ने आदर्श ने बताया कि,
मां की मौत 8 महीने पहले बीमारी के कारण हो गई थी। इसके बाद मेरे पिता परेशान रहने लगे थे। वे बेनवलिया बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाते थे। वे परेशान रहते थे, लेकिन कभी कुछ कहते नहीं थे। रात को हम चारों भाई-बहनों को खाना में मनपसंद पूड़ी बनाकर खिलाया। इसके बाद हम भाई-बहनों को एक-एक गिलास दूध पीने को दिया और एक गिलास खुद भी दूध पी लिया।
‘दूध पीने के बाद होने लगी उल्टी, पेट में दर्द भी शुरू हुआ’
आदर्श ने बताया, ‘दूध पीने के कुछ देर बाद से ही हम लोगों को उल्टी होने लगी और पेट में जोर से दर्द होने लगा। कोई घर पर नहीं था। न ही हम लोग किसी से मदद ले सकते थे। कमरे में छटपटाते रहे। काफी देर बीत जाने के बाद दरवाजा अचानक खुला, चचेरा भाई आया और हम लोगों को लेकर अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में इलाज के दौरान टोनी और नंदनी ने भी दम तोड़ दिया, जबकि पलक की मौत घर पर ही हो गई थी।
पड़ोसी गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि ‘अरविंद की पत्नी की मौत के बाद वो दुकान चलाता था और बच्चों को अपने पास दुकान में बैठाकर उन्हें पढ़ाता भी था। पत्नी की मौत के बाद अरविंद को बच्चों को संभालने में काफी दिक्कत आ रही थी।’
अरविंद और उसके बच्चों का इलाज करने वाले डॉक्टर शिव नारायण सिंह ने बताया-
सभी मरीज आरा सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद मेरे पास लाए गए हैं। पांचों ने कौन सा जहर खाया है, इसकी जांच जारी है। सभी मरीजों के आंख की पुतली सूज गई है। शरीर में दर्द, उल्टी, पेट में दर्द की शिकायत थी।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है. वहीं घटना के बाद दो बच्ची और एक बच्चे की मौत हो गयी है. वहीं बच्चों के पिता और एक अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दर्दनाक घटना के सामने आने के बाद से इलाके के लोग हैरान हैं. इस मामले को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. हालांकि इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया है अब तक इस बारे में कुछ पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है.