पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी इस्लामाबाद को कंटेनर सिटी में तब्दील कर दिया गया है। इस्लामाबाद के प्रमुख चौराहों, एंट्री पाइंट और वीवीआईपी इलाकों में कंटेनर रखकर सड़कों को जाम कर दिया गया है। इसके बावजूद खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर अपने समर्थकों के साथ इस्लामाबाद में घुसने में सफल रहे। इसके बाद इस्लामाबाद पुलिस और रेंजर्स की एक भारी भरकम फोर्स ने केपी हाउस पहुंचकर सीएम अली अमीन गंदापुर को गिरफ्तार किया है।
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी की विरोध प्रदर्शन करने की योजना के चलते सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को इस्लामाबाद में सेना के जवानों को तैनात किया गया. संविधान के अनुच्छेद 245 के तहत तैनात सेना के जवान आगामी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन के लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5-17 अक्टूबर तक शहर में रहेंगे. पाकिस्तान 15-16 अक्टूबर को एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.
इमरान खान की पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि देश के सैन्यकर्मियों ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद में केपी हाउस में “जबरन घुसकर” हमला किया. हालांकि, कुछ ही देर बाद पार्टी ने इस दावे को वापस ले लिया.
PTI क्यों कर रही है विरोध प्रदर्शन
गंडापुर की गिरफ्तारी की खबरें तब आईं जब वह अपनी पार्टी के विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनने के लिए संघीय राजधानी पहुंचे. विरोध प्रदर्शन का आह्वान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक खान ने किया था, जो एक साल से अधिक समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. पीटीआई खान की रिहाई, न्यायपालिका के साथ एकजुटता व्यक्त करने और महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है.
गंदापुर के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी
इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत ने अवैध हथियार और शराब बरामदगी मामले में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट मुबाशिर हुसैन जैदी ने गंदापुर के बाराकाहू पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले के संबंध में अदालत में पेश नहीं होने के बाद यह आदेश जारी किया। अदालत ने कानून प्रवर्तन को 12 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री को पेश करने का निर्देश दिया और सुनवाई स्थगित कर दी।
इस्लामाबाद में हालात बेकाबू
पीटीआई समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पों के एक दिन बाद शनिवार को इस्लामाबाद में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं, पीटीआई ने नाकाबंदी और कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया। राजधानी इस्लामाबाद और उससे सटे रावलपिंडी में लगातार दूसरे दिन भी जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। इस्लामाबाद में मोबाइल नेटवर्क सेवाएं निलंबित रहीं और प्रमुख सड़कें और प्रवेश बिंदु अभी भी कंटेनरों से जाम हैं।
इस्लामाबाद में टेंशन
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पों के बाद राजधानी में तनाव बढ़ता जा रहा है. भारी नाकेबंदी और कड़ी सुरक्षा के बावजूद पार्टी ने लाहौर में अपने नियोजित विरोध प्रदर्शन को जारी रखने का फैसला किया है.
प्रदर्शनकारी शहर के रेड जोन में इकट्ठा होने की योजना बना रहे हैं, जहां देश की संसद और विदेशी दूतावासों का एक मजबूत घेरा है. खान की पार्टी ने हिंसा का इस्तेमाल करने से इनकार किया है और कहा है कि वह शांतिपूर्ण सभा करना चाहती है. नकवी ने पहले पीटीआई से शहर में राजनयिक कार्यक्रमों के बाद तक किसी भी सभा को स्थगित करने का आह्वान किया था, जिसमें 15-16 अक्टूबर को शंघाई सहयोग संगठन की बैठक भी शामिल है, जिसमें चीन, रूस और भारत के प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे.