रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 205 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बना सका. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 94 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही है.
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया कमाल का खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है. पहले लीग स्टेज और फिर सुपर-8 में भी भारत ने अपने सारे मैच जीते और अजेय रहते हुए टॉप-4 में जगह पक्की कर ली है. सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए अहम मुकाबले में भारत ने 24 रन से जीत दर्ज की और कंगारुओं से 2023 वर्ल्ड कप फाइनल का बदला पूरा कर लिया.
ट्रेविस हेड का विकेट बना मैच का टर्निंग प्वॉइंट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया, जिसे भारत ने 24 रन से अपने नाम कर लिया. इस मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 206 रनों का लक्ष्य तय किया था. जवाब में कंगारुओं ने शुरुआत तो बहुत अच्छी की, लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कराई और भारत को अहम जीत दिलाने में मदद की. ये कहना गलत नहीं होगा कि हेड का विकेट ही इस मैच का टर्निंग प्वॉइंट भी साबित हुआ.
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड जब तक क्रीज पर थे, तब तक ये मैच ऑस्ट्रेलिया की ओर झुकता दिख रहा था, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 76(43)के स्कोर पर चलता कर भारत के लिए अहम विकेट चटकाया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने काबिल-ए-तारीफ गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और जसप्रीत बुमराह-अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया.
रोहित शर्मा की पारी रही अहम
सेंट लूसिया में टीम इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारतीय पारी की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा, जब वह जीरो पर आउट हो गए.
मगर, इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बीच 87 रनों की पार्टनरशिप हुई. तभी पंत 15(14) रन पर विकेट गंवा बैठे. तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे रोहित शर्मा 12वें ओवर में मिचेल स्टार्क का शिकार हुए. जब वह 92(42) रन पर खेल रहे थे. रोहित ने एक यादगार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 31(16), शिवम दुबे 28(22) के स्कोर पर आउट हुए. हार्दिक पांड्या 23(17) और रविंद्र जडेजा 9(5) के स्कोर पर नाबाद लौटे.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, T20 World Cup में पहली बार किया ये कारनामा
टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने इस टूर्नामेंट में अबतक एक भी मैच नहीं हारा है. T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया ने 6 मुकाबले खेले और सभी में जीत हासिल की. जबकि बारिश की वजह से एक मैच रद्द हो गया. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के किसी एडिशन में टीम इंडिया ने इतने मैच जीते हैं. इससे पहले कभी भी टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 6 मैच नहीं जीत पाई थी. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 6-6 मैचों में जीत हासिल कर चुकी हैं.
T20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
साउथ अफ्रीका- 7 मैच, 2024
भारत- 6 मैच, 2024
श्रीलंका- 6 मैच, 2009
ऑस्ट्रेलिया- 6 मैच, 2010
ऑस्ट्रेलिया- 6 मैच, 2021
T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन
आयरलैंड को 8 विकेट से हराया
पाकिस्तान को 6 रन से हराया
अमेरिका को 7 विकेट से हराया
अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया
बांग्लादेश को 50 रनों से हराया
ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया
भारतीय बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. रोहित शर्मा की 92 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर्स में 181 रन बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 76 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.