नीतीश कुमार के सबसे खास मंत्री अशोक चौधरी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने अहंकार की वजह से तीनों राज्यों में हार गई। अगर कांग्रेस इंडिया गठबंधन को साथ लेकर चलती तो हालात अलग होते। नीतीश, ममता और सहयोगी दलों के नेता कैंपेन करते तो कांग्रेस को फायदा होता। लेकिन कांग्रेस ओवर कॉन्फिडेंस में चली गई। अशोक चौधरी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के पास पीएम कैंडिडेट की सभी खूबियां है। इससे पहले जेडीयू के प्रदेश महासचिव ने एक्स पर लिखा था कि इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार के हिसाब से चलना चाहिए।
वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य नीरज कुमार ने भी इन राज्यों में कांग्रेस की हार के लिए बीजेपी की ‘सांप्रदायिक उन्माद’ की कथित राजनीति का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने में विफलता को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यह कहने का कोई मतलब नहीं है कि आपका राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन है, लेकिन आप राज्यों में अलग-अलग चुनाव लड़ना चाहते हैं। नीरज कुमार ने कहा कि केवल बैठकें करने और जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं दिखाने से I.N.D.I.A इतना बनावटी लगने लगता है कि लोग उससे जुड़ नहीं पा रहे हैं। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि पटना, मुंबई और बेंगलुरु की बैठकों के बाद इंडिया गठबंधन फिर से गति पकड़ेगा। उम्मीद है कि दिल्ली में छह दिसंबर को आयोजित की जा रही बैठक उस दिशा में पहल की जाएगी।