प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की कृष्णनगरी मथुरा पहुंच चुके हैं। यहां सबसे पहले प्रधानमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन किया। पीएम मोदी के स्वागत में पूरा शहर तैयार है। लोगों में पीएम के दौरे को लेकर बेहद खुशी है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन के बाद य ब्रजरज कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वहां प्रधानमंत्री मोदी 40 मिनट जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मीरा बाई के 525वें जन्मोत्व पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी करेंगे। शाम 7:45 बजे वापसी प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 नवंबर को ब्रज रज उत्सव में शामिल होने मथुरा आ रहे पीएम मोदी की तैयारियों का जायजा लिया था. इस उत्सव में सांसद हेमा मालिनी मीराबाई बनकर अपनी प्रस्तुति देंगी. इस दिन कृष्ण भक्त मीराबाई की भी जयंती है. हेमा मालिनी इस प्रस्तुति से उन्हें दिव्य और भव्य रूप देंगी. 14 नवंबर से ही ब्रज रज उत्सव का कार्यक्रम मथुरा के रेलवे ग्राउंड में चल रहा है. यहां पर हर दिन मंच पर देश के कोने-कोने से बड़े-बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. योगी सरकार और मोदी सरकार लगातार ब्रज की संस्कृति को साझने-संवारने का काम कर रही है.
पीएम का मिनट-टू-मनिट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी 3 घंटे कृष्ण की नगरी मथुरा में रहेंगे. वे आज शाम 3:45 बजे मथुरा पहुंचेंगे. शाम 4 बजे वे श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे. शाम 4:30 पर बजे रेलवे ग्राउंड में आयोजित ब्रज रज उत्सव में शिरकत करेंगे. 4:30 से 7:30 तक ब्रज रज उत्सव में मीराबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को देखेंगे. शाम 7:45 बजे वे MI 17 हेलीकॉप्टर से मथुरा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. पीएम के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
क्या है राजनीतिक उद्देश्य ?
मथुरा में कृष्ण की भक्ति से पीएम नरेन्द्र मोदी राजस्थान में बीजेपी के लिए सत्ता की शक्ति पाना चाहते हैं. देवोत्थान एकादशी 23 नवंबर को वे कृष्ण जन्म भूमि जा रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता नारे लगाते रहे हैं ‘अयोध्या तो झांकी है. काशी और मथुरा बाकी है’. काशी में ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का काम पूरा हो चुका है. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया अब रिपोर्ट तैयार कर रही है. उधर कृष्ण जन्म भूमि के एडवोकेट कमिश्नर से सर्वे कराए जाने का मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट में है.
पीएम मोदी के कृष्ण जन्म भूमि जाने के पीछे राजनैतिक संदेश भी हो सकता है. ‘राम’ के बाद ‘कृष्ण’ बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे पर हो सकते हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहले ही कह चुके हैं कि काशी और मथुरा संघ के एजेंडे पर नहीं है. लेकिन बीजेपी इसी बहाने हिंदुत्व की धार बनाए रखना चाहती है.
ब्रज रज उत्सव से देंगे संदेश
वैसे तो भगवान कृष्ण के भक्त दुनिया भर में हैं. लेकिन राजस्थान के लोगों से उनका इमोशनल कनेक्ट है. इसकी वजह मीरा बाई हैं. जिनका जन्म राजस्थान के राजघराने में हुआ था. अब बीजेपी वहां राज करने की इच्छा रखती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मथुरा में ब्रज रज उत्सव में भी शामिल होगे. मथुरा की सांसद हेमा मालिनी मीराबाई पर नृत्य नाटिका पेश करेंगी. इस मौक़े पर पीएम नरेन्द्र मोदी मौजूद रहेंगे. तब तक राजस्थान में चुनाव प्रचार खत्म हो चुका रहेगा. लेकिन मथुरा से ही पीएम मोदी ने संदेश देने की तैयारी कर ली है.
कहा तो ये भी जा रहा है कि अयोध्या का काम पूरा हो गया है तो अब बारी मथुरा की है. लोग इसे अगले लोकसभा चुनाव से भी जोड़ कर देख रहे हैं. सूत्रों से पता चला है कि पीएम मोदी अगले साल फिर मथुरा का दौरा कर सकते हैं. योगी सरकार वहां कृष्ण जन्म भूमि पर भव्य और दिव्य कॉरिडोर बनाने पर होम वर्क कर रही है. पीएम मोदी से इसका शिलान्यास कराने की तैयारी है.