प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 180 देशों के सामने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व करने पहुंच गए हैं। वहां पीएम मोदी ने पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के लॉन में ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूरी तैयारी की गई है। यहां दुनिया के 180 देशों के प्रतिनिधियों का जमावड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सभी योग करेंगे। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में पीएम मोदी ने कहा, हम यहां संयुक्त राष्ट्र में, पूरी मानवता के मिलन बिंदु पर एकत्रित हुए हैं। मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्रीयता का प्रतिनिधित्व है।
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “पिछले साल पूरी दुनिया 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए एक साथ आई थी … पूरी दुनिया को देखना अद्भुत है योग के लिए फिर से साथ आएं।”
वहीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष सबा कोरोसी ने कहा कि मैंने सीखा है कि जो शक्तियां ब्रह्मांड में और हमारे अंदर हैं वे एक ही नियम का पालन करती हैं और वह है संतुलन हासिल करना। योग हमें भौतिक रूप से बदलता है। मुझे अपनी बेटी पर भी गर्व है जो योग का काफी समय से अभ्यास कर रही है। मैं उसकी वजह से योग को और अच्छे से समझ पाया हूं। सबा कोरोसी ने कहा कि योग हमारे शारीरिक प्रदर्शन को बदल देता है, लेकिन यह हमारे अंदर अलग मानसिक और बौद्धिक प्रदर्शन को जगा सकता है। मैं योग का प्रशंसक रहा हूं। हमारी दुनिया को संतुलन और आत्म-नियंत्रण की जरूरत है। योग इसे हासिल करने के तरीकों में से एक है।
#WATCH | At the Yoga Day event at the UN HQ in New York, PM Narendra Modi says, "…Let us use the power of Yoga not only to be healthy, happy but also to be kind to ourselves and to each other. Let us use the power of Yoga to build bridges of friendship, a peaceful world and a… pic.twitter.com/QwAEEBo9r8
— ANI (@ANI) June 21, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंच चुके हैं। वे यहां 23 जून तक अपने राजकीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे। भारतवंशियों को भी संबोधित करेंगे और इस दौरान भारत और अमेरिका की दोस्ती की नई इबारत लिखी जाएगी। दौरे की शुरुआत न्यूयॉर्क से हुई। यहां पीएम मोदी के पहुंचने पर अमेरिकी प्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान कहा कि वे आज शाम योग दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि योग हमारी अंतरदृष्टि को विस्तार से देता है। यह हमें प्राणीमात्र से प्रेम का आधार देता है। इसलिए हमें योग के जरिए हमारे अंतर विरोधों को खत्म करना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्यूयॉर्क मंे अलग अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों के एक समूह से मुलाकात की। इस दौरान वैश्विक, आर्थिक, भू राजनीतिक स्थितियों के साथ ही आतंकवाद पर भी चर्चा की। इस दौरान थिंक टैंक में माइकल फ्रोमैन, डेनियल रसेल, डॉ. मैक्स अब्राहम, जेफ एम. स्मिथ, मिस्टर एलब्रिज कोल्बी, गुरु सोले बैठक में शामिल थे।
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह ने कहा ‘ उन्हें देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्हें एल्बम कवर और गाना बहुत पसंद आया। उन्होंने कहा आशा है कि गीत से बहुत सारे लोग लाभान्वित होंगे।‘
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में शिक्षाविदों और थिंक टैंक समूहों के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान अमेरिकी खगोलशास्त्री, लेखक और विज्ञान संचारक नील डी. ग्रासे टायसन ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद टायसन ने कहा कि ‘मुझे उनके साथ समय बिताकर खुशी हुई। भविष्य को लेकर उनकी सोच के बारे में जानकर खुशी हुई। मुझे पूरा यकीन है कि भारत जो हासिल कर सकता है उसकी कोई सीमा नहीं है। इसलिए मैं भारत का बहुत उज्ज्वल भविष्य देखता हूं।‘
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। इस मौके पर मस्क और पीएम मोदी के बीच भारत में टेस्ला से लेकर ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में निवेश पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की। प्रेस से बातचीत में मस्क ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी का फैन हूं।‘
पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की राजकीय दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. उनके न्यूयॉर्क पहुंचने से पहले वहां इंतजार कर रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने गरबा किया. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी लोटे न्यूयॉर्क पैलेस पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने एक-एक करके ट्विटर के बॉस एलन मस्क और लेखन रॉबर्ट थुरमैन समेत कई बड़ी हस्तियों से भेंट की.
पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलोन मस्क, लेखक और अकादमिक प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमैन, निबंधकार और सांख्यिकीविद् प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब, प्रोफेसर पॉल रोमर, अमेरिकी निवेशक रे डेलियो, अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक नील डेग्रास टायसन समेत कई बड़े बिजनेसमैन से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने शिक्षाविदों और थिंक टैंक समूहों के सदस्यों के साथ भी बैठक की है.
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद निबंधकार और सांख्यिकीविद् प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब ने कहा कि मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की… यह अद्भुत था. मैंने कोरोना वायरस की प्रतिक्रिया पर भारत की प्रशंसा की. किस तरह भारत बहुत कुशलता से इससे निपटा, विशेष रूप से भोजन, वितरण और आदि के संबंध में.
प्रोफेसर पॉल रोमर ने कहा कि पीएम मोदी के साथ एक शानदार मुलाकात थी. हमने शहरी विकास के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की. वे इन मुद्दों को अच्छी तरह समझते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बहुत अच्छी तरह से व्यक्त किया कि शहरीकरण कोई समस्या नहीं है. यह एक अवसर है. भारत दुनिया को आधार (Aadhaar) जैसी पहल से प्रमाणीकरण के मोर्चे पर रास्ता दिखा सकता है.
PM मोदी से मुलाकात के बाद पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष नीली बेंदापुडी ने कहा कि यह एक अविश्वसनीय मुलाकात थी. पीएम मोदी के साथ बैठना और उनकी दृष्टि को सुनना कि ये दो महान लोकतंत्र भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका एक साथ कैसे काम कर सकते हैं? वास्तव में प्रेरणादायक है.
अमेरिकी निवेशक रे डेलियो ने कहा कि भारत की क्षमता बहुत बड़ी है और आपके पास अब एक सुधारक है जो बदलाव की क्षमता और लोकप्रियता रखता है. भारत और प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे मोड़ पर हैं, जिसमें बहुत सारे अवसर पैदा होंगे. वहीं, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह ने कहा कि उन्हें देखकर बहुत अच्छा लगा. उन्हें एल्बम कवर और गाना बहुत पसंद आया. उन्होंने कहा आशा है कि गीत से बहुत सारे लोग लाभान्वित होंगे.







