इन दिनों अपनी कहानी को लेकर फिल्म द केरल स्टोरी लगातार सुर्खियों में है. एक तरफ जहां कुछ राज्यों में उसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इसके रिलीज होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसके खिलाफ फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसपर आज सुनवाई की जाएगी. फिल्म निर्माताओं की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष याचिका पर दलील पेश करेंगे.
हरीश साल्वे ने जल्द सुनवाई का किया था अनुरोध
बीते बुधवार को फिल्म निर्माता की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का जिक्र किया था. साल्वे ने कहा था कि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकार ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. कोर्ट मामले पर जल्द सुनवाई कर ले. साल्वे की दलील पर सीजेआई ने कहा था कि हाईकोर्ट के अंतरिम रोक लगाने से इनकार करने के खिलाफ दाखिल याचिका पर 15 मई को सुनवाई होने वाली है. क्यों ने उसी के साथ इस याचिका को भी 15 मई को सुनवाई पर लिस्टिंग कर दिया जाए.
तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के प्रदर्शन पर लगा रोक
इसपर साल्वे ने जल्द सुनवाई का अनुरोध करते हुए कहा था कि निर्माता को रोजाना कमाई का नुकसान हो रहा है. इसपर अनुरोध को स्वीकार करते हुए पीठ ने याचिका को 12 मई को सुनवाई पर रजामंदी जताई थी. बता दें कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बीते 5 मई को रिलीज हुई थी. इसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म से घृणा और माहौल खराब होने की आशंका के चलते राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी. इसके बाद तमिलनाडु सरकार ने भी फिल्म पर रोक लगा दी है.
इसपर फिल्म निर्माता ने फिल्म पर रोक के आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने प्रमाणपत्र दिया है. वहीं हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश ने ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया है. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि इस फिल्म को हर परिवार को अपनी बेटी के साथ बैठकर देखना चाहिए.
टैक्स फ्री करने के बाद आज कैबिनेट संग CM Yogi भी देखेंगे फिल्म, लोक भवन में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
द केरल स्टोरी’ की इन दिनों चारों तरफ चर्चा है। लव जिहाद और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करने के कारण ये फिल्म आम लोगों के साथ-साथ राजनेताओं की भी नजरों में आ गई है। अदा शर्मा अभिनीत फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है जिसका सबूत इसका दिन पर दिन बढ़ता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। इस बीच, ऐसी खबर आई है कि आज सुबह 11 बजे फिल्म की स्क्रीनिंग लोक भवन में होगी।
फिल्म के विषय के चलते इसे उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। साथ ही, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आज सुबह 11 बजे लोक भवन में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी है। सीएम योगी आज अपनी पूरी कैबिनेट के साथ ये फिल्म देखने वाले हैं।
वही कल असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को गुवाहाटी में अपने परिवार और कैबिनेट सहयोगियों के साथ ‘द केरल स्टोरी’ देखी. उन्होंने कहा, ‘फिल्म पर प्रतिबंध लगाने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा क्योंकि यह किसी समुदाय के खिलाफ नहीं बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है.’ हिमंत ने लोगों से इस फिल्म को अपने परिवार खासकर बेटियों के साथ देखने की अपील की. मुख्यमंत्री ने माता-पिता से बच्चों पर नजर रखने का आग्रह किया है. सरमा ने कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ मुस्लिम समुदाय की लड़कियों सहित मासूम लड़कियों के खिलाफ रची गई साजिश को दिखाती है.
HT की रिपोर्ट के अनुसार, सरमा ने कहा कि बंगाल सरकार के लोगों को फिल्म पर प्रतिबंध लगाने से पहले इसे देखना चाहिए था. सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा लड़कियों के अपहरण और उनकी भर्ती की कहानी को दर्शाया गया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा यह कहते हुए कि यह नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है.
हालांकि, फिल्म की भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा प्रशंसा की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर्नाटक में एक रैली में ‘द केरल स्टोरी’ का जिक्र किया और कहा कि फिल्म ने समाज में आतंकवाद के परिणामों को उजागर किया है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस पार्टी अब फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और आतंकवादी तत्वों का समर्थन करने की कोशिश कर रही है. भाजपा शासित राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है.