भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पिछले सप्ताह गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में पाकिस्तान के अपने समकक्ष बिलावल भुट्टो–जरदारी से दो टूक कहा कि आतंकवाद और बातचीत दोनों एक साथ नहीं हो सकता। उन्होंने बैठक के अंतिम दिन अपने संबोधन में तौर पर कहा कि बिना किसी भेदभाव के आतंकवाद के सभी स्वरूपों और इसके वित्तपोषण को रोकना चाहिए। इसी दिन जम्मू–कश्मीर के राजौरी जिले में कांड़ी वन क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। मेजर रैंक के एक अधिकारी घायल हो गए थे। विदेश मंत्री जयशंकर का पाकिस्तान के प्रति कठोर और आक्रामक रुख के पीछे राजौरी में हुआ आतंकी हमला एक बड़़ा कारण हो सकता है। राजौरी में हुआ आतंकी हमला एक बड़़ा कारण हो सकता है। कहा जा सकता है कि लगातार हो रही आतंकी घटनाओं से अब भारत का धैर्य जवाब दे रहा है। शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होने भारत आए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत के साथ संबंध तब तक सामान्य नहीं हो सकते जब तक कि कश्मीर में अगस्त २०१९ से पहले की स्थिति बहाल नहीं हो जाती। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने जम्मू–कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद ३७० हटाने का जो फैसला किया उससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का उल्लंघन हुआ और यह भारत की ओर से एकतरफा कार्रवाई थी। बिलावल भुट्टो के इस बात पर जयशंकर ने कड़़ा प्रहार करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकी देश का प्रवक्ता है। गोवा में संपन्न हुई एससीओ की बैठक में जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष छिन कांग के साथ हुई बातचीत पर गौर किया जाना चाहिए। हालांकि चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख की भारत–चीन सीमा पर अतिक्रमण किया था और अरुणाचल प्रदेश में भी जब तक अवांछत घुसपैठ करते रहते हैं। इससे जाहिर होता है कि एससीओ की बैठक में पड़़ोसी देशों के साथ वार्ता हो सकती है। दूसरी ओर पाकिस्तान का भविष्य अनिश्चित है। लेकिन भारत उभरती हुई नई विश्व व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण ध्रुव है। वह एससीओ और जी–२० शिखर वार्ताओं की अध्यक्षता कर रहा है। इन सम्मेलनों में नई दिल्ली के पास सदस्य देशों के सामने पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को बेनकाब करने का सुअवसर है।
BJP के लिए खुशखबरी! अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में 5 उम्मीदवार जीतेंगे निर्विरोध
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के मुक्तो विधानसभा सीट से निर्विरोध जीतने की संभावना है. इसके साथ ही वह...