जहानाबाद : ‘आइए ना हमरा बिहार में.. ठोक देंगे गोली कपार में’ और ‘बिहार में का बा’ जैसे सवालों का जवाब अब बिहार पुलिस खुद ही दी रही है. कारस्तानियां ऐसी-ऐसी की जो भी सुन रहा है हैरान हो जा रहा है. अगर आप बिहार में हैं तो थोड़ा सावधान रहें क्योंकि यहां कि पुलिस यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर सामने वाले को गोली मार देती है. जी हां! सुनकर आपको अटपटा जरूर लग रहा होगा लेकिन ये सच है. इस तरह की एक घटना जहानाबाद से सामने आई है. यहां एक युवक के पास ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट नहीं था तो वह अपनी गाड़ी पुलिस से बचाकर भागने लगा. थानेदार साहब को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने युवक का फोटो वाहन के साथ खीचकर ई-चालान करने की जगह उसे दौड़ा लिया और गोली मारी दी.
क्या है मामला?
जिले के ओकरी थाना के थानेदार चंद्रहास कुमार पर एक युवक को गोली मारने का आरोप लगा है. पीड़ित युवक के पिता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘ओकरी थाने के थानाध्यक्ष चंद्रहास कुमार और उनके हमराहियों द्वारा अनंतपुर गांव के पास बैरीकेटिंग करके वाहनों के चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान मेरा बेटा सुधीर वहां से गुजर रहा था. उसने ना तो हेलमेट लगा रखा था और ना ही उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस था. मेरा बेटा पुलिस को देखकर भागने लगा. थानाध्यक्ष ने उसका पीछा किया और फिर गोली मार दी.’
गांव के पास चेकिंग चल रही थी, युवक पुलिस देखते ही भागने लगा
युवक का नाम सुधीर है। वह नालंदा जिले के कोरथु गांव का रहने वाला है। पिता रविंद्र यादव ने बताया कि वह BA-पार्ट टू का छात्र है और पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी। गोली मारने वाले ASI का नाम मुमताज अहमद है। हालांकि पिता ने पहले गोली मारने का आरोप थानेदार चंद्रहास कुमार पर लगाया था।
पिता ने कहा- चंद्रहास कुमार अनंतपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उनका सुधीर वहां से बाइक लेकर गुजरा। हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने के कारण वह पुलिस को देखते ही भागने लगा। सुधीर को भागते देख पुलिस ने उसका पीछा किया और जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने गोली मार दी। गोली युवक के पीठ में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।