इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना के 800 करोड़ रुपए एस वर्ष के दौरान सरकार खर्च करेगी. इसके तहत रोजगार चाहने वालों को साल में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
पेंशन में हो सकता है इजाफा
बजट में गहलोत सरकार विधवा पेंशन, बुजुर्ग, दिव्यांग को जो पेंशन दी जा रही है, उसमें इजाफा कर सकती है. जो अभी 1500 रुपए है उसे अधिकतम 3000 करने की घोषणा हो सकती हैं. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए फ्री की और दवाएं मिल सकती है. अभी 917 दवाएं निशुल्क दी जा रही हैं. स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की तैयारी हो सकती है.
बजट में नए जिलों और संभागों की मिल सकती है सौगात
पिछले दिनों रामलुभाया कमेटी द्वारा सरकार को रिपोर्ट सौंपने की बात सामने आई थी. जिसमें ब्यावर, बालोतरा, भिवाड़ी, नीमकाथाना, नोखा, कुचामन सिटी, कोटपूतली और फलौदी को जिला बनाने की चर्चा है. संभाग के लिए भी सीकर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ का नाम का सामने आ रहा है. कोटा को पुलिस कमिश्नरेट बनाई जाने की भी चर्चा हो रही है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज बतौर वित्त मंत्री (Finance Minister) विधानसभा में राज्य बजट पेश करेंगे. उनका यह बजट ‘बचत, राहत, बढ़त’ थीम पर आधारित होगा. इस चुनावी साल में कांग्रेस (Congress) सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह पांचवां और अंतिम बजट होगा. प्रदेश में बजट से पांच बातों की खूब चर्चा है. नए जिलों और सम्भागों, महिलाओं के बसों में फ्री यात्रा, युवाओं के लिए रोजगार , 250 से 300 यूनिट बिजली और किसानों को पेंशन के साथ रोजगार भत्ता की चर्चा बहुत ज्यादा है. इन्हीं पांच बड़ी बातों पर कल अमल होने की उम्मीद है. इससे युवाओं, महिलाओं के लिए बल्ले-बल्ले होने की बात कही जा रही है। सरकार पिछले एक साल से महिला, किसान और युवा वोटर्स को रिझाने में जुटी है. इसलिए इस बजट में इन पांच बिंदुओं को प्रमुखता से रखने की बात हो रही है
युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा बजट
सीएम अशोक गहलोत की ओर से पेश किया जाने वाला बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा. राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा. सीएम गहलोत ने कहा, ‘हमारा प्रयास है कि राजस्थान को देश का ‘नंबर वन’ राज्य बनाया जाए. सरकार ने कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं, जो अन्य राज्यों में नहीं हैं. 10 फरवरी को पेश किया जाने वाला राज्य का बजट इसे आगे ले जाएगा. यह बजट युवाओं पर केंद्रित होगा. सभी वर्गों की आकांक्षाओं को भी पूरा करेगा. यह समावेशी बजट होगा.’
‘बहुत कुछ मिलने की उम्मीद’
वहीं राजस्थान के तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश होने वाले बजट में बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है. राजस्थान की जनता आने वाले कई सालों तक इस बजट को याद रखेगी. गर्ग ने कहा कि सीएम गहलोत पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यह बजट युवाओं के लिए होगा. युवा पीढ़ी को कैसे मुख्य धारा में लिया जाए, उसके लिए समर्पित होगा. इसी के साथ-साथ विकास की संरचनाओं को मजबूत करने के लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा. आधारभूत ढांचा चाहे मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का हो शिक्षा का हो, सड़क, बिजली पानी, चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार का पूरा फोकस रहेगा.
मंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि मेरा फोकस है भरतपुर संभागीय मुख्यालय होते हुए भरतपुर एजुकेशन हब बने और चिकित्सा के क्षेत्र में अव्वल हो. उन्होंने कहा कि भरतपुर संभागीय मुख्यालय पर शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य होंगे. उसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा बजट दिया जाएगा ऐसी वह उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने हर बार अपने बजट में उम्मीद से ज्यादा सौगात दी हैं इस बार भी उम्मीद से ज्यादा ही मिलेगा.