वाकाओ फूड प्रा. लि’ में 74वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक डीके श्रीवास्तव ने राष्ट्र गान के साथ राष्ट्र ध्वज फहराया तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1950 में हमारा देश एक गौरवशाली संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ और संसदीय व्यवस्था पर आधारित शासन की नींव रखी गई। संविधान के माध्यम से राष्ट्र के सभी नागरिकों के लिए सामाजिक‚ आर्थिक और राजनैतिक न्याय तथा विचार‚ अभिव्यक्ति‚ विश्वास‚ धर्म और उपासना की स्वतंत्रता सुनिश्चित हुई है।
74th Republic day in VAKAOO FOOD https://t.co/SJkjQtRe7a. Campus Patna pic.twitter.com/chY0RZdytL
— UB INDIA NEWS (@ubindianews) January 28, 2023
जहां तक लोकतांत्रिक भारत की प्रगति का सवाल है तो हमारी अनेक उपलब्धियां हैं जिन पर हम गर्व कर सकते हैं। निःसंदेह आर्थिक और सामरिक स्तर पर हम मजबूत हुए हैं‚ निरंतर आगे बढ रहे हैं और अपनी वर्तमान समस्याओं के नये–नये समाधान खोजने के प्रयास भी कर रहे हैं। इस संदर्भ में वास्तविक मजबूती के लिए किसी भी व्यक्ति को‚ संस्था को या राष्ट्र को अपनी कमजोरियों पर सतर्क नजर रखनी चाहिए और उनके निराकरण के सतत प्रयास करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर व्यक्ति से‚ हर संस्था से से अपील करना चाहता हूं कि देश और समाज के हित में अपने भाषा और व्यवहार से कुछ ऐसा करें जो आने वाली पीढ़ी के लिए धरोहर स्वरूप हो । सभ्य‚ सुसंस्कृत और शिष्ट व्यवहार किसी भी सभ्य समाज की नींव होती है इसलिए हमें अपने भाषाई व्यवहार पर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। अपने भाषाई व्यवहार में संयम और मर्यादा का निर्वाह करना चाहिए। इस मौके श्री श्रीवास्तव ने कहा की हम सबसे अनुरोध करते है की जो लोग अपना जीवन यापन बहुत ही निचले स्तर पर गुजार रहे है उनके लिए कुछ करें ताकि उनमे जीवन में खुशहाली आ सके। वे सुखी रहेंगे तो हमारा देश सुखी रहेगा प्रगति करेगा ।
इस मौके पर पटना हाई कोर्ट के बरिष्ट अधिवक्ता बी के सिन्हा ने देश के विकास में पटना का और पटना के लोगो के योग्यदान को याद किये . इस मौके पर उन्होंने बिहार को बंगाल से पृथक राज्य के रूप में स्थापित करने वाले लोगों में प्रमुख रहे डॉ सच्चिदानन्द सिन्हा का जिक्र करते हुए कहा की पटना के विकास में उन्होंने अपनी कई जमीने सरकार को दान कर दी थी .
इस अवसर पर श्रीमती माधूरी श्रीवास्तव प्रमुख ऑडिन फाइनेंशियल सर्विसेज,एडवोकेट बी के सिन्हा ,, ए के वर्मा (विपणन प्रबंधन विशेषज्ञ) , एम के दास सचिव बीएसपीसी ,के के गौर,जे के श्रीवास्तव मार्केटिंग हेड,अभिषेक रंजन हेड ऑपरेशंस वकाउ फूड, ऋषि राज हेड मार्केटिंग ऑडिन फाइनेंस, एम के वर्मा आदि मौजूद थे ।