गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के कैंडिडेट कंचन जरीवाला बुधवार को नॉमिनेशन वापस लेने पहुंचे। वहीं, AAP के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी ने कहा कि कंचन जरीवाला मंगलवार शाम से गायब हैं। गढ़वी का आरोप है कि भाजपा के गुंडों ने जरीवाला को परिवार समेत अगवा कर लिया है।
न्यूज एजेंसी ANI ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया। इसमें सूरत-ईस्ट से आप के कैंडिडेट कंचन जरीवाला को कई लोगों के घेरे में चुनाव अधिकारी के दफ्तर में जाते देखा जा सकता है। एजेंसी के मुताबिक जरीवाला नॉमिनशन वापस लेने वहां पहुंचे थे।
कंचन जरीवाला पर पार्टी के तीन बयान….
अरविंद केजरीवाल ने कहा-
AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया, ‘सूरत से हमारे प्रत्याशी कंचन जरीवाला और उनका परिवार कल से लापता है। पहले भाजपा ने उनका नामांकन रद्द कराने की कोशिश की, लेकिन उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया। बाद में उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। क्या उनका अपहरण कर लिया गया है?’
AAP के नेता राघव चड्ढा ने कहा-
‘कंचन जरीवाला को भाजपा के गुंडों ने किडनैप कर लिया है। मंगलवार सुबह से AAP उम्मीदवार भाजपा की कस्टडी में है। भाजपा इतना घबरा गई है कि AAP उम्मीदवार का अपहरण कर रही है। ये लोकतंत्र की हत्या है।’
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा-
‘गुजरात में चुनाव हो रहा है या लोकतंत्र का खुलेआम गला घोंटा जा रहा है। सूरत ईस्ट के प्रत्याशी कंचन ज़रीवाला कल से लापता हैं। वीडियो में मौजूद लोग BJP के हैं। इन पर कार्रवाई करके प्रत्याशी का पता लगाया जा सकता है। BJP चुनाव से पहले हार मान चुकी है अब प्रत्याशी का अपहरण कर रही है।’
कौन हैं इसुदान गढ़वी?
आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी पेशे से गुजराती पत्रकार हैं। वे खंभालिया सीट से मैदान में हैं। यहां से उनका मुकाबला दो दिग्गजों से होना है। इस सीट से कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता विक्रम माडम को तो वहीं, बीजेपी ने अपने दिग्गज नेता मुलुभाई बेरा को मैदान में उतारा है। जाम खम्भालिया सीट के लिए वोटिंग पहले चरण में 1 दिसंबर को होगी। आम आदमी पार्टी के अनुसार इसुदान गढ़वी को गुजरात के 73% लोगों ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पसंद किया है।
150 करोड़ का घोटाला उजागर करने के बाद आए थे चर्चा में
न्यूज चैनल में काम करने के दौरान गढ़वी ने डांग और कपरादा जिले में वृक्षों की कटाई से संबंधित एक रिपोर्ट पेश की थी। इस मामले में करीब 150 करोड़ रुपए का घोटाला उजागर हुआ था, इसके बाद से मीडिया जगत में गढ़वी का नाम चर्चा में आ गया था। उनकी रिपोर्ट के बाद सरकार को भी एक्शन लेना पड़ा था।
1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान
राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, दोनों चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था।
स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।