मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को हिलसा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने कराय परशुराय प्रखंड के मकरौता‚ हिलसा प्रखंड के हिल व परबलपुर में अपने पुराने साथियों से मुलाकात की और उनका हाल–चाल जाना।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने जगह–जगह लोगों से मिलकर सभी की समस्याएं सुनीं और उन समस्याओं पर गौर करके उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।
मुख्यमंत्री ने अपने पुराने सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि आपलोगों के बीच आकर मुझे बहुत खुशी हुई है। आपलोगों ने जिस तरह हमेशा मेरा साथ और समर्थन दिया‚ उसे हम जीवन भर नहीं भूल सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबलोग आपस में प्रेम और भाईचारे का भाव रखें। नई पीढी के लोगों को भी यही चीज समझाना है। इसी से समाज आगे बढ़ेगा। सीएम ने कहा कि हम अपने पुराने साथियों से इन इलाकों में आकर मिल रहे हैं‚ इसी क्रम में आज आपके बीच आए हैं। हमने रास्ते में जगह–जगह लोगों से मिलकर सभी की समस्याएं सुनी हैं। उन समस्याओं पर गौर करके उचित कार्रवाई की जायेगी। आप लोगों का हमेशा से सहयोग मिलता रहा है। हमारी कोशिश रहेगी कि आपकी सेवा करते रहें। आपलोग यहां आये इसके लिए सबलोगों को मैं धन्यवाद देता हूं। आगे मुझसे जो भी संभव होगा आपके हित में काम करते रहेंगे। बिहार में विकास के बहुत काम हुए हैं। मेरे घूमने का एक मकसद ये भी है कि लोगों की समस्याओं को जानकर उसके समाधान के लिए काम करना। आपलोगों से मिलकर खुशी के साथ ही अन्य चीजों की जानकारी मिलती है। बहुत दिनों के बाद इस तरह से सब जगहों पर जाकर मिलना–जुलना हुआ है। हमने पहले से सोच रखा था कि एक बार इन सभी इलाकों में जरूर घूमेंगे। हम पूरे बिहार के विकास के काम में लगे हुए हैं। जिस तरह से आपलोगों ने हमें सहयोग किया‚ आगे बढाया तो मेरी इच्छा हुई कि एक राउंड हम घूम लें। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने हथिला चौरासी‚ डियावां कराय पशुराय‚ खोखना‚ खनपुरा‚ चंदपुरा‚ बलभद्र सराय‚ कामता‚ हिलसा बाजार‚ मीणा बाजार‚ कोसियावां‚ एकंगरसराय‚ एकंगरडीह‚ कुंडवापर‚ तेलियामई‚ ओप‚ पंचमुहमा‚ निचलगंज‚ हरिपुर‚ बडीमठ‚ मयी सहित कई जगहों पर रुके। जगह–जगह पर लोगों ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ‚ फूल–मालाओं एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
भ्रमण के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा‚ ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार‚ सांसद कौशलेंद्र कुमार‚ सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं जदयू नेता जनार्दन सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।