केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह व सीएम नीतीश कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की कि आप समय से बिजली बिल दें ताकि आपको निर्बाध रूप से बिजली मिलती रहे। सीएम ने कहा कि हम सस्ते दर पर जनता को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। बिल समय से देने के साथ ही जरूरत के मुताबिक बिजली का उपयोग ही नहीं सदुपयोग करें।
उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र के विकास में तेजी लाकर, बिजली की उपलब्धता बढ़ाने तथा मूल्य कम कर बिहार की जनता को लाभान्वित करने के प्रयास में आज मैंने मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ बाढ़, बिहार में एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर स्टेशन के स्टेज-1 की यूनिट-1 (660 मेगावॉट) का लोकार्पण किया।
3.3 लाख करोड़ रुपये लागत की Revamped Distribution Sector Scheme विद्युत वितरण क्षेत्र में आमूल परिवर्तन लेकर आएगी और बिहार इससे बहुतायत रूप से लाभान्वित होगा।
विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण कर उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सामर्थ्य में सुधार करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई Revamped Distribution Sector Scheme को बिहार में कुशल रूप से लागू करवाने के क्रम में पटना में बिहार के ऊर्जा मंत्री, बिजेंद्र प्रसाद यादव; ऊर्जा विभाग, बिहार सरकार; विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, भारत सरकार तथा पावर PSUs के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेरी समीक्षा बैठक हुई।